देर रात रयूमर्ड बाॅयफ्रेंड संग डेट पर निकलीं कृति सेनन, हन नुपुर सेनन भी साथ में आईं नजर

Monday, Feb 10, 2025-09:45 AM (IST)


मुंबई: एक्ट्रेस कृति सेनन इस समय अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कृति का नाम लंबे समय बिजनेसमैन कबीर बाहिया संग जुड़ रहा है। एक्ट्रेस भले ही अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी साधे हैं लेकिन आए दिन उनकी कबीर के साथ तस्वीरें सामने आती रहती है जो सारी कहानी बयां कर देती है।

PunjabKesari

वहीं हाल ही में कृति सेनन  कबीर बाहिया के साथ डिनर डेट पर गईं। कृति -कबीर को हाल ही में मुंबई में एक रेस्तरां के देखा गया।

PunjabKesari

इस दौरान कृति की बहन नुपुर सेनन  भी थी। इस दौरान दोनों की कई पिक्स इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari


डिनर डेट के दौरान कृति सेनन स्टाइलिश और डैशिंग अवतार में दिखाई दीं। लुक की बात करें तो हसीना स्टाइलिश स्ट्रैपलेस डेनिम ड्रेस में खूबसूरत लगीं। कृति सेनन जब रेस्तरां से बाहर निकल रही थी तो उनके पीछे कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी दिखाई दिए। 

PunjabKesari

काम की बात करें तो कृति आखिरी बार दो पत्ती में नजर आईं थीं।कृति की तरह उनकी बहन नूपुर भी एक्ट्रेस हैं और 'फिलहाल' और 'फिलहाल 2 : मोहब्बत' जैसे म्यूजिक वीडियोज के साथ तेलुगु की 'टाइगर नागेश्वर राव' जैसी फिल्म में भी काम कर चुकी हैं।

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News