देर रात रयूमर्ड बाॅयफ्रेंड संग डेट पर निकलीं कृति सेनन, हन नुपुर सेनन भी साथ में आईं नजर
Monday, Feb 10, 2025-09:45 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_09_42_383816736kritisanon.jpg)
मुंबई: एक्ट्रेस कृति सेनन इस समय अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कृति का नाम लंबे समय बिजनेसमैन कबीर बाहिया संग जुड़ रहा है। एक्ट्रेस भले ही अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी साधे हैं लेकिन आए दिन उनकी कबीर के साथ तस्वीरें सामने आती रहती है जो सारी कहानी बयां कर देती है।
वहीं हाल ही में कृति सेनन कबीर बाहिया के साथ डिनर डेट पर गईं। कृति -कबीर को हाल ही में मुंबई में एक रेस्तरां के देखा गया।
इस दौरान कृति की बहन नुपुर सेनन भी थी। इस दौरान दोनों की कई पिक्स इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं।
डिनर डेट के दौरान कृति सेनन स्टाइलिश और डैशिंग अवतार में दिखाई दीं। लुक की बात करें तो हसीना स्टाइलिश स्ट्रैपलेस डेनिम ड्रेस में खूबसूरत लगीं। कृति सेनन जब रेस्तरां से बाहर निकल रही थी तो उनके पीछे कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी दिखाई दिए।
काम की बात करें तो कृति आखिरी बार दो पत्ती में नजर आईं थीं।कृति की तरह उनकी बहन नूपुर भी एक्ट्रेस हैं और 'फिलहाल' और 'फिलहाल 2 : मोहब्बत' जैसे म्यूजिक वीडियोज के साथ तेलुगु की 'टाइगर नागेश्वर राव' जैसी फिल्म में भी काम कर चुकी हैं।