Kriti Sanon ने खुद को 'मिडिल-क्लास' बुलाने वाले स्टार्स की ट्रोलिंग पर खुलासा किया, कहा –'मैं अमीर नहीं'

Saturday, Aug 24, 2024-03:35 PM (IST)

मुंबई: हिंदी सिनेमा के कई सितारे अपने संघर्ष और सफलता की कहानी से प्रेरणा देते हैं, लेकिन कई बार सितारे खुद को मिडिल क्लास बताने पर आलोचनाओं का सामना करते हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस कृति सेनन ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है और बताया कि कैसे वे खुद को मिडिल क्लास मानती हैं, हालांकि उनका जीवन काफी सफल और आरामदायक है।

PunjabKesari

बता दें, कृति सेनन ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि उनके पिता का अकाउंट उनके अकाउंट के साथ अटैच है और वे वित्तीय मामलों में उनके ही भरोसे रहती हैं। उन्होंने कहा, "मैं आज भी मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखती हूं। मेरे माता-पिता ने कभी भी मुझसे कुछ छुपाया नहीं और हमेशा मेरी ज़रूरतों का ध्यान रखा।"

PunjabKesari

इस बीच, जब निखिल कामथ के साथ बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि कई सितारे खुद को मिडिल क्लास बताने पर ट्रोल होते हैं, तो कृति ने कहा, "मैं भी अपर मिडिल क्लास से हूं। मुझे कभी भी अमीर बनने का अहसास नहीं रहा, लेकिन मैं भी एक सामान्य व्यक्ति की तरह ही जीवन जीती हूं।"वहीं यह भी खुलासा किया कि और कहा, जब भी मुझे कोई बड़ा खर्च करना होता है, तो मैं पापा से पूछती हूं। उनकी यह सच्चाई उनके फैंस को यह समझने में मदद करती है कि सितारे भी अपनी ज़िन्दगी में साधारण तरीके से जीने की कोशिश करते हैं, भले ही वे कितनी भी सफलता प्राप्त कर लें। एक्ट्रेस ने इस साल की शुरुआत में दो बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर फिल्में 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' और 'क्रू' दीं, इन फिल्मों के जरिए दर्शकों का किया मनोरंजन।


 


Content Editor

Shivani Soni

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News