पति को घर पर प्यार से ''अन्नपूर्णा'' बुलाती हैं एक्ट्रेस कृति खरबंदा, बताया पुलकित की किस बात पर आया था दिल
Thursday, Dec 18, 2025-04:17 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट बॉलीवुड के लविंग कपल्स में से एक हैं, जो अक्सर एक दूसरे के साथ बेहद प्यारी केमिस्ट्री शेयर करते नजर आते हैं। एक्ट्रेस को कई बार पति संग अपने निजी पलों को साझा करते देखा गया है। अब हाल ही में उन्होंने बताया कि वह पुलकित सम्राट को घर पर प्यार से 'अन्नपूर्णा' बुलाती है।

हाल ही में करण जौहर के साथ एक बातचीत के दौरान कृति खरबंदा ने अपनी ज़िंदगी के निजी पलों को शेयर किया, जिसने उन्हें यह यकीन दिला दिया कि पुलकित ही वह इंसान हैं, जिनके साथ वह अपनी पूरी ज़िंदगी बिताना चाहती हैं। यह पल न तो शोहरत से जुड़ा था, न सफलता से और न ही किसी लग्ज़री से।

कृति ने बताया कि यह एक देर रात की ड्राइव थी, जब दोनों बांद्रा की सड़कों से गुज़र रहे थे। उस समय तक उन्होंने अपने रिश्ते को निजी ही रखा हुआ था। शहर की शांत सड़कों पर गाड़ी चलाते हुए एक लेम्बॉर्गिनी उनके पास से गुज़री। सहज-सी जिज्ञासा में कृति ने पुलकित से पूछ लिया कि यदि कभी उनके पास बहुत सारा पैसा हुआ तो वह क्या करेंगे?

पुलकित ने बिना एक पल सोचे जो जवाब दिया, उसने एक ही पल में सब कुछ बदल दिया। कृति ने मुस्कुराते हुए बताया, “पुलकित ने कहा कि वह एक गुरुद्वारा बनवाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि वहां 24×7 लंगर चलता रहे।” यही वह क्षण था जब कृति को बिना किसी संदेह के यह एहसास हो गया कि यही वह शख़्स हैं, जिनसे वह शादी करना चाहती हैं। उस पल, कृति को एक बार फिर पुलकित से प्यार हो गया।”
पुलकित की दरियादिली और खाने को लेकर पुलकित के पैशन पर कृति ने यह भी बताया कि वे घर पर पुलकित को प्यार से “अन्नपूर्णा” कहकर बुलाती हैं।
