अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल की इमोशनल स्थिति पर कृतिका ने किया खुलासा
Thursday, Sep 25, 2025-04:10 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में नजर आई यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पायल बेतहाशा रोती हुई नजर आ रही हैं। अरमान उनसे बार-बार पूछते हैं कि क्या हुआ, लेकिन पायल शुरू में कुछ बताने से हिचकती हैं।
परिवार में आने वाली नई खुशखबरी
पायल मलिक पहले से तीन बच्चों की मां हैं—चीकू, अयान और तूबा। ये तीनों बच्चे IVF के जरिए पैदा हुए थे। लेकिन अब, करीब 15 साल बाद, पायल ने नेचुरल तरीके से प्रेग्नेंसी की खुशी परिवार के साथ साझा की है। अरमान मलिक ने इसे एक चमत्कार बताते हुए कहा कि यह परिवार के लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है।
अरमान का प्यार भरा ख्याल और पायल की बेबाक बातचीत
वीडियो में अरमान पायल को समझाने की कोशिश करते हैं, “मुझे बता क्या हुआ, मूड खराब है तो रो मत न, बच्चे पर असर पड़ेगा।” पायल ने कहा कि वे अरमान से यह बात बताने आई हैं। अरमान ने पायल से पूछा कि उन्हें क्या खाना है, जिससे वे अच्छा महसूस कर सकें। पायल ने कहा कि उन्हें भूख तो लग रही है, लेकिन कुछ भी खा नहीं पा रही हैं। अरमान ने प्यार से पायल को मूवी देखने के लिए ऑफर दिया, जिसे पायल ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया।
प्रेग्नेंसी के तीसरे महीने में मूड स्विंग्स का असर
पायल की यह भावुकता उनके फैन्स के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी। इसी बीच, अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका ने बताया कि पायल के इस व्यवहार के पीछे उनकी प्रेग्नेंसी का तीसरा महीना है। कृतिका ने कहा, "डॉक्टर ने बताया था कि तीसरे महीने में मूड स्विंग्स और अंदर से घबराहट होती है, जिससे बार-बार रोने का मन करता है। यही पायल के साथ भी हो रहा है।"
अरमान-पायल का परिवार जल्द ही बढ़ेगा
पायल की इस नेचुरल प्रेग्नेंसी के कारण अरमान मलिक के घर पांचवीं बार खुशियों की किलकारी गूंजने वाली है। सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है और फैन्स इस खुशी में उनके साथ शामिल हो रहे हैं।