KRK ने गेम चेंजर के कलेक्शन पर उठाए सवाल, कहा- फिल्म के कलेक्शन को 6 गुना बढ़ाकर..
Sunday, Jan 12, 2025-06:14 PM (IST)
मुंबई. राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। हालांकि फिल्म की रिलीज के बावजूद इसका कलेक्शन उतना अच्छा नहीं रहा जितनी उम्मीद की जा रही थी। इसी बीच, हाल ही में फिल्म के कलेक्शन को लेकर फिल्म क्रिटिक केआरके ने सवाल उठाए हैं।
केआरके ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "हर निर्माता अपने कलेक्शन को 10-20 प्रतिशत बढ़ा कर दिखाता है, लेकिन दिल राजू ने गेम चेंजर के कलेक्शन को 6 गुना बढ़ाकर एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया है। असल में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सिर्फ 40 करोड़ रुपये है, जबकि उन्होंने इसे 186 करोड़ रुपये दिखाया है। पूरा फिल्म उद्योग को इस गलती का विरोध करना चाहिए।"
The king's arrival is setting the box office ablaze 🤙🏼#GameChanger takes a blockbuster opening at the BOX OFFICE 💥💥#BlockbusterGameChanger GROSSES 186 CRORES WORLDWIDE on Day 1 ❤🔥
— Game Changer (@GameChangerOffl) January 11, 2025
Book your tickets now!
🔗 https://t.co/mj1jhGZaZ6#BlockBusterGameChanger In Cinemas Now… pic.twitter.com/pzU5vm6reD
केआरके सीधे तौर पर फिल्म के कलेक्शन को गलत ठहरा रहे हैं और उन्होंने इसके आधिकारिक विरोध की मांग की है।
बता दें, फिल्म ने पहले दिन 51 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिसमें तेलुगू में 41.25 करोड़, तमिल में 2.12 करोड़, हिंदी में 7.5 करोड़, कन्नड़ में 0.1 करोड़ और मलयालम में 0.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ था। दूसरे दिन फिल्म ने 21.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें तेलुगू में 12.7 करोड़, तमिल में 1.7 करोड़ और हिंदी में 7 करोड़ रुपये आए। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 72.5 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन को 186 करोड़ रुपये बताया गया।