राम चरण की ''गेम चेंजर'' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, पहले ही दिन कर डाली इतनी कमाई
Saturday, Jan 11, 2025-03:42 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : साउथ सुपरस्टार राम चरण और कियारा आडवाणी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गेम चेंजर' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस पॉलिटिकल-ड्रामा फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने भारत में पहले दिन 51.25 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म के प्रोडक्शन हाउस श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म के पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन साझा किया। पहले ही दिन 'गेम चेंजर' ने दुनियाभर में 186 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की।
इसके साथ ही 'गेम चेंजर' ने प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को भी पछाड़ दिया है, जिसने पहले दिन 180 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म की शानदार शुरुआत ने उसे 200 करोड़ क्लब के करीब पहुंचा दिया है।
'गेम चेंजर' का निर्देशन एस. शंकर ने किया है और इसे दिल राजू ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी के अलावा तेजा, एस जे सूर्या, नासर, ब्रह्मानंदम, वेनेला किशोर और मुरली शर्मा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।