गलती से प्रेग्नेंट हो गई..होने वाले बच्चे के पिता के पीछे हटने से टूट गईं थी कुब्रा सेठ, करवाया अबॉशन, बोलीं- अब बच्चे नहीं चाहिए

Friday, Sep 12, 2025-05:06 PM (IST)

मुंबई. 'सेक्रेड गेम्स' फेम कुब्रा सैत इन दिनों अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रही हैं। इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने शो में अपनी निजी संघर्षों के बारे में खुलकर बात की और कहा कि उन्हें बच्चे नहीं चाहिए और उन्हें दिलचस्पी भी नही है।

हाल ही में शो 'राइज एंड फॉल' के एक एपिसोड में कुब्रा सेठ ने खुलासा किया कि जब मैं 30 साल की थी, तो मैं गलती से प्रेग्नेंट हो गई और अबॉशन करवा लिया। वह दौर मेरे लिए बहुत मुश्किल था। उनके पेट में पल रहे बच्चे के पिता को जिम्मेदारी लेने की जरा भी परवाह नहीं थी। इसलिए उन्होंने भी कहा- मुझे बच्चे नहीं चाहिए। मुझे कोई दिलचस्पी भी नहीं थी। 

जब कुब्रा से पूछा गया कि क्या वह प्राइवेट बातचीत करने में सहज हैं, तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'मैंने इसे अपनी किताब में लिखा है। मैं उस आदमी के साथ बैठी, उसने कहा कि मैं जो चाहूं कर सकती हूं। मुझे लगा कि अगर इस आदमी को मेरी परवाह नहीं है, तो मैं क्या करूंगी? मैं इसे अकेले कैसे ले सकती हूं? मुझे यह भी समझना था कि क्या मैं इस बच्चे को पालने के लिए पर्याप्त जिम्मेदार हूं।' 

 

एक साथी कंटेस्टेंट ने पूछा कि अगर वह आदमी बच्चे को स्वीकार कर लेता, तो क्या वह उसे जन्म देतीं? कुब्रा ने जवाब दिया, 'तब, यह एक बिल्कुल अलग बातचीत होती। लेकिन उसके बाद, मैं अंदर ही अंदर बहुत परेशान थी, क्योंकि मैंने यह बात किसी से शेयर भी नहीं की। मैंने इन सब बातों के साथ खुद को बहुत शांत कर लिया। जब आप बचपन में ही दुर्व्यवहार का शिकार होते हैं और आपका परिवार असंतुलित होता है, तो आप बाहरी सहारे पर निर्भर हो जाते हैं, चाहे वह सहारा सही हो या गलत, आप इस बारे में गहराई से नहीं सोचते। मैं खुद ही गिर गई और उठ खड़ी हुई।'
 
 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News