कुमार सानू ने एक्स वाइफ से मानहानि के नाम पर मांगे 50 करोड़! रीता भट्टाचार्य ने किया रिएक्ट- ''प्यार नहीं कर सकते, तो तंग मत करो''

Monday, Dec 22, 2025-10:34 AM (IST)

मुंबई. सिंगर कुमार सानू ने बीते दिनों अपनी एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। अपनी याचिका में उन्होंने  आरोप लगाया था कि उनके बयानों से उनकी मानहानि हुई है। इसके साथ ही सिंगर ने 30 लाख रुपये का हर्जाना मांगा था। वहीं, अब कुमार सानू के नोटिस पर रीता भट्टाचार्य ने रिएक्ट किया है 


 रीता भट्टाचार्य की प्रतिक्रिया

हाल ही में मीडिया से बातचीत में रीता भट्टाचार्य ने कहा, “मैं हैरान हूं। वह अपने तीन बड़े बेटों की मां के खिलाफ केस कर रहे हैं। जो पेपर उन्होंने मुझे भेजा है, उसमें वह 50 करोड़ रुपये मांग रहे हैं। मुझे नहीं पता कि सानू कैसे सोच रहे हैं कि मेरे पास इतना पैसा है। यह सच में दुख की बात है।”
 

 

'हमें और तंग मत करो'
 

उन्होंने कहा, “मैं उनसे कोर्ट में मिलूंगी और मैं सानू से हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट करूंगी। बस एक अच्छा इंसान बनने की कोशिश करो और मेरे तीन बच्चों के पिता बनो। अगर तुम हमसे प्यार नहीं कर सकते, तो कम से कम हमें परेशान मत करो और हमें और तंग मत करो। यह कानूनी ड्रामा उनकी जिंदगी पर असर डाल रहा है।”

कुमार सानू के आरोप

बता दें, हाल में कुमार सानू ने बॉम्बे हाई कोर्ट में रीता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनके बयानो से उनकी इमेज खराब हुई है। मुकदमे में उन्होंने यह भी कहा गया था कि उनके 2001 के तलाक के समझौते में यह शर्त थी कि कोई भी पक्ष दूसरे पर आरोप नहीं लगाएगा और रीता ने इस कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया है।

बता दें,  रीता और कुमार सानू ने 1986 में शादी की थी, लेकिन सात साल बाद वे दोनों अलग हो गए। उनका तलाक 2001 में हुआ था।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News