'कुमकुम भाग्य' फेम शिखा ने बेटी को बताया 'स्वर्ग से आई एंजल', शेयर की लाडली की पहली झलक

Wednesday, Aug 19, 2020-04:58 PM (IST)

मुंबई. टीवी शो  'कुमकुम भाग्य' से फेम हासिल करने वाली शिखा सिंह इन दिनों अपनी बेटी की देखभाल में लगी हुई हैं।दरअसल एक्ट्रेस के घर बेटी ने जन्म लिया हैं। शिखा अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई थी। हाल ही में एक्ट्रेस ने मां बनने के 2 महीने बाद सोशल मीडिया पर बेटी अल्याना की तस्वीर शेयर की हैं। जो खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari
 शेयर की हुई तस्वीर में शिखा अपनी बेटी अल्याना पर प्यार बरसाती नजर आ रही हैं। बेटी की पहली झलक दिखाते हुए एक्ट्रेस काफी इमोशनल हो गई हैं। अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए शिखा सिंह ने लिखा कि, 'जिस तरह से तुम मेरी तरफ देखती हो मुझे बहुत अच्छा लगता है। ये सोचकर मुझे हैरानी होती है कि अगर तुम मेरी जिंदगी में न आती तो मैं क्या करती।' शिखा आगे ने लिखा-, 'तुम मेरे लिए एक एंजल हो जो स्वर्ग से आई है। जब तुमको भूख लगती है तो तुम जमकर ड्रामा करती हो। कभी कभी ऐसा लगता है कि तुम्हारी भूख कभी नहीं मिटने वाली है। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। अपनी आखिरी सांस तक मैं तुमसे हमेशा ऐसे ही प्यार करती रहूंगी। मेरा ये सफर बहुत शानदार रहा है।'<

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

The way u look at me makes me wonder, what did I do to have you in my life. U are heavenly, angelic, dramatic & somewhat forever hungry..... And I will love every bit of you & will always keep on loving you till my last breath & beyond..... The journey of “ मैय्या से गय्या “ 🐮

A post shared by Shikha Singh Shah (@shikhasingh) on Aug 18, 2020 at 12:58am PDT

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A daughter is a bundle of firsts that excite & delight, giggles that come from deep inside & are always contagious, everything wonderful & precious and your love for her knows no bounds ❤️ #truethat #babygirl #alaynasinghshah #ourlove #ourlife #goku’ssister #everydayisablessing #memoriesforlife #growingup #loveyoutothe🌙and🔙

A post shared by Shikha Singh Shah (@shikhasingh) on Jul 17, 2020 at 7:36am PDT

बता दें प्रेगनेंसी के चलते शिखा ने 'कुमकुम भाग्य' छोड़ दिया था। इस बारे में शिखा सेे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 'मैंने कुमकुम भाग्य को नहीं छोड़ा है बल्कि कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है।'मैं जनवरी 2021 से कुमकुम भाग्य की शूटिंग शुरु कर दूंगी।' ऐसे में फैंस को शिखा सिंह को शो में देखने के लिए थोड़े और समय का इंतजार करना पड़ेगा।

 

PunjabKesari


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News