रेडियो सिटी म्यूजिक हॉल के बाहर स्पाॅट हुईं लेडी गागा, ऑल ब्लैक लुक में  दिखीं स्टनिंग

Saturday, Feb 15, 2025-04:57 PM (IST)


लंदन: फेमस अमेरिकन सिंगर लेडी गागा गानों की धूम दुनियाभर में रहती है। इसके अलावा वह अपने फैशन को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में लेडी गागा की स्टनिंग लुक में  कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। दरअसल, Lady Gaga ने शुक्रवार रात न्यूयॉर्क सिटी के रेडियो सिटी म्यूजिक हॉल में SNL के 50वें एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के दौरान देखा गया।

PunjabKesari

इस दौरान उन्होंने सिल्वर बटन्स वाले एज्डी मरमेड-स्टाइल गाउन में एंट्री ली,जिसे उन्होंने अपने नए जेट-ब्लैक हेयर कलर के साथ मैच किया। गायिका ने अपने एक्सेसरीज़ को बेहद सिंपल रखा बस एक ब्लैक सनग्लासेस पहना था। फैंस लेडी गागा की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari
पर्सनल लाइफ की बात करें तो लेडी गागा ने 2024 अप्रैल के महीने में लेडी गागा ने माइकल पोलांस्की संग सगाई रचाई थी। लेडी गागा दो बार इंगेजमेंट कर चुकी हैं। 2011 में उन्होंने शिकागो  फायर स्टार टेलर किन्नी के साथ डेटिंग शुरू की।कपल ने वेलेंटाइन डे 2015 पर सगाई कर ली।

PunjabKesari

इस मौके पर किन्नी ने गागा को दिल के आकार की अंगूठी पहनाई थी, लेकिन 2 साल बाद दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद उन्होंने हॉलीवुड टैलेंट एजेंट क्रिश्चियन कैरिनो संग डेटिंग की और सगाई की। ये रिश्ता भी ज्यादा वक्त तक नहीं चला। साल 2019 की शुरुआत में उनका ब्रेकअप हो गया।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News