व्हाइट राल्फ लॉरेन ड्रेस में प्रियंका का स्टनिंग लुक, विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में पति को Kiss करते की तस्वीरें वायरल

Thursday, Jul 03, 2025-04:08 PM (IST)


लंदन: 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में पति निक जोनस संग लंदन में विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में शिरकत की।  इस दौरान कपल को सेंटर कोर्ट के रॉयल बॉक्स में मैच के दौरान आते हुए कैमरे में कैद किया गया। इस मौके के लिए दोनों ने बेहद स्टाइलिश और एलिगेंट आउटफिट्स चुने।

PunjabKesari

टेनिस कोर थीम को अपनाते हुए लेकिन प्रियंका ने मैच देखने के लिए एक कॉटन ड्रेस पहनी। एक्ट्रेस और उनकी स्टाइलिस्ट ने यह लुक राल्फ लॉरेन से चुना वही डिज़ाइनर जिन्होंने 2018 में प्रियंका की और निक जोनस की शादी के लिए उनका खूबसूरत वेडिंग गाउन भी डिज़ाइन किया था।

 

PunjabKesari

उनकी ड्रेस में हॉल्टर-स्टाइल बॉडिस,कॉलर वाला नेकलाइन,स्लीवलेस डिज़ाइन,फिगर-हगिंग बस्ट,कमर पर फिटिंग,बैकलेस पैटर्न,सामने हिडन बटन क्लोजर था। वहीं ए-लाइन फ्लोई स्कर्ट जिसमें सॉफ्ट प्लीट्स और साइड पाॅकेट्स थी। इस एलिगेंट ड्रेस में प्रियंका ने क्लासी और स्टाइलिश लुक से सभी का ध्यान खींचा।

PunjabKesari

 

प्रियंका ने अपने इस एलिगेंट लुक को Bvlgari के ज्वेलरी पीसेज़ से एक्सेसराइज़ किया, जिसमें एक स्लिम गोल्ड ब्रेसलेट, गोल्ड और डायमंड रिंग्स, और स्टेटमेंट इयररिंग्स शामिल थे। उन्होंने अपने लुक को Jacques Marie Mage के सनग्लासेज़ और स्ट्रैपी व्हाइट सैंडल्स के साथ कम्पलीट किया, जिससे उनका स्टाइल और भी ग्लैमरस नजर आया।

PunjabKesari

 

प्रियंका ने अपने बालों को सेंटर पार्टिंग में ढीला छोड़कर स्टाइल किया जिसमें उनके सॉफ्ट, लेयर्ड बैंग्स ने चेहरे को खूबसूरती से फ्रेम किया।

PunjabKesari

 

मेकअप की बात करें तो उन्होंने फीदरड आइब्रो,ग्लॉसी बेरी लिप शेड,फ्लश्ड चीक्स,ग्लोइंग हाइलाइटर,मस्कारा से सजी पलकें और विंग्ड ब्लैक आईलाइनर से लुक को पूरा किया। ।

 

PunjabKesari

निक जोनस ने अपनी पत्नी प्रियंका के स्टाइल को शानदार तरीके से कॉम्प्लिमेंट किया। उन्होंने नेवी ब्लू डबल-ब्रेस्टेड जैकेट पहना जिसमें गोल्ड बटन,नॉच लैपल कॉलर,फुल स्लीव्स,पैडेड शोल्डर, औरफिटेड साइलुएट था।निक ने इस जैकेट को ऑफ-व्हाइट स्ट्रेट-फिट पैंट्स, ब्लैक टाई, लग्जरी वॉच, चंकी ब्लैक चेल्सी बूट्स और व्हाइट कॉलर वाला लाइट ब्लू शर्ट के साथ पेयर किया।

PunjabKesari

बता दें कि प्रियंका की फिल्म “हेड्स ऑफ स्टेट” 2जुलाई को ऐमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा इद्रिस एल्बा और जॉन सीना के साथ मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन इलिया नाइशुलर ने किया है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News