एक थप्पड़ ने खत्म कर दिया था ललिता पवार का करियर, आज भी मंथरा के नाम से जाती है जानी

Wednesday, Apr 18, 2018-11:47 AM (IST)

मुंबई: 80 के दशक की एक्ट्रैस ललिता पवार ऐज हमारे बीच नहीं है। वह 18 अप्रैल 1916 को जन्मी थीं। यूं तो ललिता ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है, लेकिन आज भी वे घर-घर में 'रामायण' की मंथरा के नाम से ही जानी जाती हैं। 1942 में आई फिल्म 'जंग-ए-आजादी' के सेट पर एक सीन की शूटिंग के दौरान हादसे की वजह से उनकी आंख में चोट लग गई।

 

PunjabKesari

 

जिससे उनका हीरोइन बनने का सपना हमेशा के लिए टूट गया। दरअसल, 80 के दशक के प्रसिद्ध अभिनेता भगवान दादा को इस सीन में ललिता को एक थप्पड़ मारना था। थप्पड़ इतनी जोर का पड़ा कि ललिता वहीं गिर पड़ीं और उनके कान से खून बहने लगा। फौरन सेट पर ही इलाज शुरू हो गया। इसी इलाज के दौरान डॉक्टर द्वारा दी गई किसी गलत दवा के नतीजे से ललिता पवार के शरीर के दाहिने भाग को लकवा मार गया। लकवे की वजह से उनकी दाहिनी आंख पूरी तरह सिकुड़ गई और उनकी सूरत हमेशा के लिए बिगड़ गई। 

 

PunjabKesari


लेकिन आंख खराब होने के बावजूद भी ललिता पवार ने हार नहीं मानी। उन्हें फिल्मों में हीरोइन का रोल नहीं मिलता था लेकिन यहां से उनकी जिंदगी में एक नई शुरुआत हुई। हिंदी सिनेमा की सबसे क्रूर सास की। वैसे बहुत कम लोग जानते हैं कि ललिता पवार अच्छी सिंगर भी थीं। 1935 की फिल्म ‘हिम्मते मर्दां’ में उनका गाया ‘नील आभा में प्यारा गुलाब रहे, मेरे दिल में प्यारा गुलाब रहे’ उस वक्त काफी लोकप्रिय हुआ था।

 

PunjabKesari

 

ललिता पवार ने रामानंद सागर की रामायण में मंथरा का रोल भी किया था। 32 साल की उम्र में ही वह करैक्टर रोल्स करने लगी थीं। ललिता पवार का जन्म नासिक के एक धनी व्यापारी लक्ष्मणराव सगुन के घर में हुआ। लेकिन उनका जन्म स्थान इंदौर माना जाता है। 18 रुपये की मासिक पगार पर ललिता ने बतौर बाल कलाकार मूक फिल्म में काम किया था। 1927 में आई इस फिल्म का नाम था 'पतित उद्धार'।

 

PunjabKesari

 

1990 में ललिता पवार को जबड़े का कैंसर हुआ जिसके बाद वो अपने इलाज के लिए पुणे गईं। कैंसर की वजह से न सिर्फ उनका वजन कम हो गया, बल्कि उनकी याददाश्त भी कमजोर होने लगी जिस के कारण 24 फरवरी 1998 को हिंदी फिल्मों की सबसे क्रूर सास अभिनेत्री ललिता पवार का निधन हो गया।


Punjab Kesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News