दिवंगत पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर का आखिरी वॉइस नोट आया सामने, कहा था-मुझे माफ कर देना, मैं इधर-उधर

Monday, Jul 14, 2025-05:57 PM (IST)

मुंबई. पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से पिछले दिनों एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई थी। मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल हुमैरा असगर की मौत की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, हुमैरा का शव उनके कराची स्थित अपार्टमेंट में संदिग्ध हालातों में पाया गया और अब उनका एक भावुक वॉइस नोट सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे उन्होंने अपनी मौत से कुछ समय पहले एक करीबी दोस्त को भेजा था।

इस वॉइस नोट में हुमैरा असगर की आवाज बेहद शांत लेकिन भावुक है। उन्होंने अपने दोस्त से कहा था: "मुझे माफ कर देना... मैं ट्रैवल कर रही हूं, इधर-उधर जा रही हूं। मैं बहुत खुश हूं कि तुम मक्का में हो। मेरे लिए बहुत सारी दुआ करना, खासतौर पर मेरे करियर के लिए। मुझे दुआओं में जरूर याद रखना।"

humaira asghar father humaira asghar dead body

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुमैरा असगर की मौत अक्टूबर 2024 में हो गई थी, लेकिन इस बात की जानकारी कुछ दिन पहले ही सबको लगी। जब आस-पड़ोस में रहने वालों लोगों को फ्लैट से तेज दुर्गंध आने लगी, तब उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो एक्ट्रेस का सड़ा हुआ शव कमरे के भीतर पड़ा था, जिसमें कीड़े लग चुके थे और उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया था।

View this post on Instagram

A post shared by Humaira Asghar (@humairaaliofficial)

पहचान के लिए पुलिस को एक्ट्रेस के फोन, दस्तावेज और अन्य निजी सामान का सहारा लेना पड़ा। आखिरकार पुष्टि हुई कि यह शव हुमैरा असगर का ही है।

इस दर्दनाक खबर के बाद एक और झटका तब लगा जब हुमैरा के पिता और भाई ने शव को लेने से मना कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उनके पिता ने साफ कहा: "हमारा उससे कोई रिश्ता नहीं है। हमने उससे बहुत पहले नाता तोड़ लिया था। आप उसकी लाश के साथ जो चाहें करें।"
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News