Bollywood Top News: बी-टाउन में लोहड़ी का सेलिब्रेशन...आदर जैन ने गोवा में लेडी लव संग रचाई क्रिश्चन वेडिंग
Tuesday, Jan 14, 2025-06:16 PM (IST)
मुंबई: बी-टाउन इंडस्ट्री में जहां एक तरफ लोहड़ी की धूम देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ कपूर खानदान के बेटे आदर जैन की शादी की तस्वीरों ने खूब धमाल मचाया। इसके अलावा हिमांशी खुराना की हाॅस्पिटल से आई तस्वीरों ने इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोरी। आइए डालते हैं मनोरंजन जगत की टाॅप खबरों पर एक नजर...
13 जनवरी को पूरे देश में लोहड़ी का त्योहार मनाया गया। आम जनता से लेकर बी-टाउन स्टार्स इस त्योहार के जश्न में डूबे दिखे। बाॅलीवुड के प्यारे कपल कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने भी शादी के बाद पहली लोहड़ी मनाई। इस दौरान की तस्वीरें कृति ने इंस्टा पर शेयर की है।
बॉलीवुड के सबसे बड़े परिवार यानि कपूर खानदान में आलिया भट्ट के बाद नई बहुरानी की एंट्री हो गई है। करिश्मा कपूर, करीना कपूर और रणबीर कपूर के कजिन आदर जैन ने अपनी मंगेतर अलेखा आडवाणी से शादी रचा ली है। लव बर्ड्स ने गोवा के समंदर किनारे क्रिश्चियन रीति- रिवाजों से शादी की।अब उनकी वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं जिसमें दोनों का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला तो नई नवेली दुल्हनिया का गाउन में कातिलाना रूप कमाल का लगा।
Unseen Pics: कबीर बहिया की बाहों में कृति सेनन, पूल में भी रोमांटिक हुआ रयूमर्ड कपल
बाॅलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन लंबे समय अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बी-टाउन के गलियारों में कृति का नाम बिजनेसमैन कबीर बहिया के साथ जुड़ रहा है। फिलहाल एक्ट्रेस ने अभी तक रिलेशनशिप को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन आए दिन वायरल होने वाली उनकी तस्वीरें काफी कुछ बयां कर रही हैं। ये तस्वीरें लोगों की नजरों से बच नहीं पा रहीं। इस बार भी कई नई रोमांटिक तस्वीरें भी सामने आई हैं।
12 साल के इंतजार के बाद महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो गई है। अमृत स्नान में करोड़ों सनातनी संगम बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।आज पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) आयोजित किया जाएगा। संगम पर लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा, यमुन और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाई। इस लिस्ट में 'किसी का भाई किसी की जान' और 'धूम 3' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुके सिद्धार्थ निगम का नाम भी शामिल है। सिद्धार्थ निगम ने महाकुंभ 2025 की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनका परिवार भी दिखाई दे रहा है। सिद्धार्थ निगम ने अपनी मां और भाई अभिषेक निगम के साथ प्रयागराज में पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।
क्रिश्चियन लड़की को दुल्हन बनाएंगे 45 के साउथ सुपरस्टार प्रभास! जोर-शोर से है शादी की चर्चा
सुपरस्टार प्रभास साउथ सिनेमा के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में से एक हैं। उनकी शादी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच उनकी शादी को लेकर एक बार फिर जोरशोर से चर्चा शुरू हो गई है। खबरें आ रही हैं कि सुपरस्टार ने अपना हमसफर चुन लिया है। और वे बहुत जल्द शादी करने जा रहे हैं। कुछ फैंस उनका नाम 'बाहुबली' को-एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी से जोड़ रहे हैं और कह रहे हैं कि आखिरकार वो प्रभास की दुल्हनिया बनने जा रही हैं। वहीं उनकी होने वाली दुल्हनिया कौन होंगी इस बारे में उनके करीबी दोस्त ने जानकारी दी है।
रियालिटी शो 'बिग बॉस 13' फेम एक्ट्रेस हिमांशी खुराना हॉस्पिटल में एडमिट हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर की हैं जिसे देख फैंस चिंता में पड़ गए। हालांकि इस दौरान जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वह था उनका मेकअप करना।
बी-टाउन के गलियारों में लंबे समय से श्रद्धा कपूर की लव लाइफ चर्चा में हैं। बीते कई समय से शक्ति कपूर की लाडली का नाम राइटर राहुल मोदी संग जुड़ रहा है। श्रद्धा ने राहुल संग रिश्ते को कंफर्म नहीं किया लेकिन उनके साथ कोई ना कोई तस्वीर वायरल हो जाती है। अब दोनों ने एक बार फिर अटेंशन बटोर ली है।
योगराज सिंह ने आमिर की फिल्म तारे जमीन पर को बताया 'वाहियात फिल्म'
सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए वह कई सालों बाद फिल्मों में कमबैक कर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता व एक्टर योगराज सिंह ने आमिर की फिल्म तारे जमीन पर को लेकर विवादित टिप्पणी की। योगराज का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
27 की उम्र में अलाया ने खुद की कमाई से खरीदा आलीशान बंगला
एक्ट्रेस पूजा बेदी की एक्ट्रेस बेटी अलाया एफ ने छोटी सी उम्र में बॉलीवुड में अपना काफी नाम कमा रही हैं। वहीं, अब हाल ही में अलाया ने 27 की उम्र में अपना खुद का आलीशान घर खरीद लिया है। इस घर की खास झलक शेयर कर एक्ट्रेस ने फैंस को होम टूर करवाया है।
कैलिफोर्निया में लगातार धधक रही ज्वाला, फिर से टला ऑस्कर नॉमिनेशन का ऐलान, मदद के लिए आगे आया नेटफ्लिक्स
अमेरिका के साउथ कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग का कहर थमने का नाम नहीं ले रही है। जहां लोगों की संपत्ति जलकर राख हो गई है, वहीं इसका कई इवेंट्स पर भी असर देखने को मिल रहा है। सबसे बड़ा इसका असर तो यह हुआ कि 97वें अकादमी पुरस्कार के नॉमिनेशन की घोषणा फिर से एक हफ्ते के लिए टाल दी गई है।
एक्टर अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ के मामले में लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। संध्या थिएटर में हुए भगदड़ हादसे के कारण उन्हें पुलिस स्टेशन और कोर्ट के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम पर अब अल्लू की की चचेरी बहन और एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।