फंकी ब्लैक जैकेट में देखिए Ayushmann Khurrana के फ्यूजन फैशन का कमाल
Thursday, Aug 10, 2023-04:03 PM (IST)

मुंबई। टैलेंटेड एक्टर और सिंगर आयुष्मान खुराना अपनी अपनी फिल्मों को लेकर तो चर्चा में रहते हीं हैं लेकिन एक्टर अपने लुक को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। अक्सर रेड-कार्पेट इवेंट्स और अवॉर्ड नाइट्स में आयुष्मान खुराना को एथनिक टच के साथ शानदार ब्लैक सूट पहने देखा गया है।
बात चाहे उनकी हैंडलूम बेस्ड शॉर्ट जैकेट की हो, या विस्तृत कढ़ाई वाली ब्लैक ज़री जैकेट और शेरवानी मिक्सड की, ब्लैक कलर में एक्टर का डैशिंग लुक सामने आया है।
आयुष्मान खुराना का फैशन उनके फैंस को इंस्पायर करता है। आयुष्मान का पहनावा पहनने का स्टाइल बेहद खास है। एक्टर का स्टाइल स्टेटमेंट सबसे फैशनेबल इंडियन फिल्म सेलेब्स में से एक के रूप में उनकी स्थिति को दर्शाता है।