2nd Edition Of MAMI Select: ब्लैक लुक में पति जहीर संग छाईं सोनाक्षी, रेड कार्पेट पर अदिति-सिद्धार्थ ने बनाई रोमांटिक केमिस्ट्री
Wednesday, Apr 16, 2025-04:58 PM (IST)

मुंबई. MAMI Select 2025 के दूसरे एडिशन में एक बार फिर से बॉलीवुड सितारों के फैशन और रिश्तों की खूब चर्चा रही। बी-टाउन हसीनाओं ने सज-धजकर अपने पार्टनर्स संग इवेंट में शिरकत की और अपनी केमिस्ट्री से सबका दिल जीतती नजर आईं। इन सबके बीच सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल और अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री के खूब चर्चे हो रहे हैं। फैंस कपल की वायरल हो रही फोटोज को खूब पसंद कर रहे हैं। तो आइए डालते हैं दोनों कपल्स की तस्वीरों पर एक नजर...
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की स्टाइलिश एंट्री
सोनाक्षी सिन्हा इस इवेंट में पति जहीर संग अपनी मौजूदगी से हर किसी का ध्यान खींचती नजर आईं।
ऑल-ब्लैक आउटफिट, खुले बाल और बोल्ड मेकअप के साथ सोनाक्षी बेहद हसीन लगीं और अपने लुक से सबका दिल जीतती दिखीं।
वहीं उनके साथ उनके पति जहीर इकबाल सफेद शर्ट और कैज़ुअल लुक में काफी डैशिंग लगे। दोनों ने रेड कार्पेट पर एक-दूसरे का हाथ थामे खूब पोज दिए।
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की रोमांटिक बॉन्डिंग
दूसरी ओर इस इवेंट में 'बिब्बोजान' के नाम से फेमस एक्ट्रेस अदिति ने अपने ग्लैमरस लुक से सबको हैरान कर दिया। इस दौरान उन्होंने ऑफ-शोल्डर टॉप के साथ मैचिंग ट्राउजर पहना और अपने स्टाइल से सबका दिल जीत लिया। एक्ट्रेस के साथ उनके पति सिद्धार्थ भी इस मौके पर पारंपरिक पठानी कुर्ता पहने काफ़ी रॉयल लगे।