बंबइया ''मेट गाला'': इवेंट में ट्रांसपेरेंट ब्लैक आउटफिट में पहुंची 47 की तनीषा मुखर्जी,लुक देख भन्नाया लोगों का दिमाग

Monday, Apr 14, 2025-03:39 PM (IST)

मुंबई:13 अप्रैल को 'द वर्ल्ड' मैगजीन ने मुंबई में Costume For A Cause नाम का एक फैशन इवेंट होस्ट किया जिसमें सुष्मिता सेन, वामीका गब्बी, हुमा कुरैशी, सनी लियोनी,बाबिल खान,निकिता दत्ता समेत कई स्टार्स अतरंगी अवतार में पहुंचे। सबसे ज्यादा चर्चा तो काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी की हुई। उनकी अतरंगी ड्रेस ने सबका ध्यान खींच लिया। एक्ट्रेस लोगों की आलोचनाओं का शिकार हुईं और यूजर्स ने एक्ट्रेस को उर्फी जावेद की बहन कहना शुरू कर दिया।

PunjabKesari

लुक की बात करें तो काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने ब्लैक कलर के नेट से बनी ड्रेस पहनी थी और कुछ हिस्सों पर ही बड़े-बड़े फूल लगे थे जो उनके ऊपरी और निचले हिस्सों को कवर कर रहा था। अब जब वह रोड से चलकर रेड कार्पेट तक आईं तो उन्हें देख लग रहा था कि वह खुद भी कम्फर्टेबल नहीं हैं।

PunjabKesari

तनिषा ने इस आउटफिट को ब्लैक हेडगियर, स्लीक हेयरस्टाइल, हाई हील्स और डैंगलिंग ईयररिंग्स के साथ पेयर किया।  उनका मेकअप भी स्ट्राइकिंग था, जो पूरे लुक को ग्लैमरस बना रहा था। ये आउटफिट थोड़ा बोल्ड भी था और उन पर अच्छा लग रहा था। 

PunjabKesari

तनीषा को देखकर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए।

PunjabKesari

 

बता दें कि तनिषा मुखर्जी से पहले, प्रकृति पावनी ने लेबल डी की ड्रेस पहनी थी। डिंपल श्रॉफ का यह ब्रांड अपने मेड-टू-ऑर्डर हाई फैशन आउटफिट्स के लिए जाना जाता है। तनिषा से पहले, प्रकृति ने लैक्मे फैशन वीक 2025 में यह ड्रेस पहनी थी।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News