लॉस एंजिल्स की भीषण आग का ऑस्कर 2025 पर पड़ा असर, नामांकन की तारीख में हुआ बदलाव
Thursday, Jan 09, 2025-02:22 PM (IST)
मुंबई. लॉस एंजिल्स में भीषण आग लगने से वहां काफी भयावह माहौल है। घर जलकर राख हो गए हैं और लोगों को जान बचाने के लिए अपने ठिकाने बदलने पड़ रहे हैं। हालातों को देखते हुए वहां की सरकार ने आपातकाल घोषित कर दिया है। वहीं, इस भीषण आग का असर 97वें अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर 2025) पर भी देखने को मिला है। जंगल की आग के कारण एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ऑस्कर नामांकन वोटिंग की अंतिम डेट को बढ़ा दिया है।
पहले, यह वोटिंग 8 जनवरी से शुरू होकर 12 जनवरी को समाप्त होनी थी, लेकिन अब इसकी समयसीमा 14 जनवरी तक बढ़ा दी गई है।
Due to the ongoing fires in Los Angeles, and out of an abundance of caution, the Academy Museum and Fanny's will be closed today. Please stay safe. pic.twitter.com/y3QcnxtApM
— Academy Museum of Motion Pictures (@AcademyMuseum) January 8, 2025
इसके अलावा, ऑस्कर नामांकन की घोषणा जो पहले 17 जनवरी को होने वाली थी, अब उसे 19 जनवरी तक टाल दिया गया है। इस बदलाव के बारे में अकादमी के सीईओ बिल क्रेमर ने बुधवार दोपहर को एक ईमेल के जरिए सदस्यों को जानकारी दी। ईमेल में लिखा गया, "हम दक्षिणी कैलिफोर्निया में लगी विनाशकारी आग से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। हमारे कई सदस्य और उद्योग सहयोगी लॉस एंजिल्स क्षेत्र में रहते और काम करते हैं, इसलिए उनकी चिंता हमें है। हम आग से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं।"
अकादमी ने यह भी बताया कि बुधवार रात को होने वाली अंतर्राष्ट्रीय फीचर शॉर्टलिस्ट स्क्रीनिंग को सप्ताह के अंत तक पोस्टपोन किया गया है। साथ ही, 11 जनवरी को लॉस एंजिल्स और न्यूयॉर्क शहर में आयोजित होने वाले साउंड ब्रांच बेक-ऑफ और मेकअप आर्टिस्ट एवं हेयर स्टाइलिस्ट ब्रांच बेक-ऑफ को रद्द कर दिया गया है।
ऑस्कर 2025 समारोह 2 मार्च को आयोजित होगा, और इस बार कॉनन ओ'ब्रायन इस समारोह की मेजबानी करेंगे।