सूर्या और बॉबी देओल की ''कंगुवा'' को मिली बड़ी सफलता, Oscar 2025 के दावेदारों की सूची में बनाई जगह
Tuesday, Jan 07, 2025-01:16 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा साल 2024 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से बहुत सारी उम्मीदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। फिल्म को लाउड साउंड्स और दूसरे एक्टर्स के कम स्क्रीन टाइम के कारण आलोचना का सामना भी करना पड़ा। हालांकि, इन सबके बावजूद फिल्म को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। कंगुवा ने ऑस्कर 2025 के दावेदारों की लिस्ट में जगह बना ली है, और इसने लगभग 323 ग्लोबल फिल्मों को पछाड़ दिया।
ऑस्कर 2025 में कंगुवा की एंट्री
कंगुवा एक महंगे बजट की एपिक फैंटेसी एडवेंचर फिल्म है, जिसे शिवा ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म से तमिल सुपरस्टार सूर्या ने दो साल के ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। यह खबर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर चर्चा में है। ट्वीट में लिखा हुआ है, "ब्रेकिंग: कंगुवा ने ऑस्कर 2025 में एंट्री की', साथ ही फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया गया है।
BREAKING: Kanguva ENTERS oscars 2025🏆 pic.twitter.com/VoclfVtLBL
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 7, 2025
सूर्या के फैंस में खुशी का माहौल
इस खबर के बाद सूर्या के फैंस खुशी से झूम उठे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म को थिएटर में ठंडा रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन इसने ऑस्कर की लिस्ट में शामिल होने से सभी को चौंका दिया। कई लोग इस उपलब्धि पर हैरान भी हैं, क्योंकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से काफी कम कमाई की थी।
#Kanguva Kanguva Kanguva 🔥🔥🔥🔥🔥 https://t.co/X7HlnhnAxu
— DD (Proud 🇮🇩) #KTBFFH/#ForzaInter #OranjeArmy (@DivyaD96) January 7, 2025
कंगुवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कंगुवा 14 नवंबर 2024 को रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों से बेहद नकारात्मक रिस्पॉन्स मिला और इसकी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस भी निराशाजनक रही। फिल्म केवल 96 करोड़ रुपये ही कलेक्ट कर पाई, जबकि 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने से चूक गई। 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी कंगुवा मेकर्स के लिए घाटे का सौदा साबित हुई थी।
@directorsiva @Suriya_offl congrats 🎉👏👏 https://t.co/ulJ4ABATFA
— #என்றும்_அஜித்குமார். (@thalaprabu0508) January 7, 2025
ओटीटी पर कहां देखें कंगुवा?
कंगुवा को फैंटेसी एक्शन ड्रामा के रूप में प्रस्तुत किया गया था। फिल्म में सूर्या के साथ बॉबी देओल ने भी अहम भूमिका निभाई थी। यह फिल्म थिएटर में खराब प्रदर्शन करने के बाद, 8 दिसंबर 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई। अगर आप इसे घर बैठे देखना चाहते हैं, तो इसे वहां देख सकते हैं।