लगी फ्लॉप फिल्मों की लाइन...तो बॉलीवुड से अचानक गायब हो गई थी ये हसीना,अब नाम बदलकर लौटी
Thursday, Aug 07, 2025-01:13 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड में बड़े बैनर के तले लॉन्च होने का सपना हर न्यूकमर देखता है। कम ही लोगों का ये सपना पूरा हो पाता है। 7 साल पहले सलमान खान के प्रोडक्शन के तले एक खूबसूरत हसीना लॉन्च की गई। फिल्म भले ही नहीं चली, लेकिन एक्ट्रेस की खूबसूरती की काफी चर्चा हुई। सोशल मीडिया पर भी ये हसीना पॉपुलर हो गईं लेकिन फिर एक दिन अचानक ही ये एक्ट्रेस गायब हो गईं। हसीना फिल्मों से ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया से भी गायब हो गई। अब हाल ही इसने वापसी की और बताया कि इसने अपना नाम बदल लिया है।
हम बात करे रहे हैं एक्ट्रेस वरीना हुसैन की जिन्होंने साल 2018 में सलमान खान के प्रोडक्शन की फिल्म 'लवयात्री' से एक्टिंग डेब्यू किया था। फिल्म के हीरो सलमान के बहनोई आयुष शर्मा थे। वरीना हुसैन ने हाल ही इंस्टाग्राम पर वापसी की और अपना बदला हुआ नाम बताया।
वरीना हुसैन ने बुधवार 6 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किए पोस्ट में बताया कि उन्होंने अब अपना नाम बदलकर हीरा वरीना रख लिया है। उन्होंने लिखा- 'मैंने ऑफिशियली अपना नाम बदलकर हीरा वरीना रख लिया है। यह फैसला न्यूमरोलॉजी के आधार पर लिया है। नया चैप्टर शुरू हो रहा है पर सार वही है। जो लोग आपके करीब रहे हैं उनके लिए आपका प्यार आपके अंदाजे से कहीं ज्यादा मायने रखता है।'
वरीना हुसैन ने कई महीनों बाद 5 अगस्त को एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था- काफी समय से मिले नहीं। वरीना हुसैन ने साल 2021 में इंस्टाग्राम छोड़ने का ऐलान किया था, और कहा था कि उनकी टीम उनके अकाउंट को संभालेगी। उन्होंने अपने ज्यादातर इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दिए हैं।
हीरा वरीना की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही। फिल्मों में आने से पहले वह दिल्ली में एक फैशन डिजाइनर के बुटीक पर काम करती थीं। महज 12वीं के बाद, उन्होंने सेल्स गर्ल की नौकरी शुरू की, क्योंकि घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। जब यह रास्ता भी बंद सा लगने लगा, तो उन्होंने मॉडलिंग की ओर रुख किया। दिल्ली की सीमाओं से बाहर निकलने की चाह उन्हें मुंबई ले आई। वहां उन्होंने एड फिल्मों में काम करना शुरू किया और धीरे-धीरे अपना मुकाम बनाना शुरू किया। इसी दौरान सलमान खान की नजर उन पर पड़ी और उन्हें ‘लवयात्री’ में लॉन्च किया गया।
वहीरा वरीना यानी पूर्व में वरीना हुसैन की जड़ें अफगानिस्तान से जुड़ी हैं। उनका जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ, जो बेहतर भविष्य की तलाश में एक देश से दूसरे देश भटकता रहा। वरीना के पिता नहीं थे और उनकी मां ने उन्हें अकेले ही पाला। हसीनी के नाम बदलने के फैसले के पीछे सिर्फ न्यूमरोलॉजी नहीं बल्कि एक आत्मिक परिवर्तन भी छिपा है।