अरिन की ग्रेजुएशन सेरेमनी में पति नेने संग पहुंची माधुरी दीक्षित, तस्वीरें शेयर कर दिखाए प्राउड मोमेंट्स

Sunday, May 18, 2025-03:35 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन हाल ही में ग्रेजुएट हो गए हैं। ऐसे में एक्ट्रेस से इस वक्त बेहद खुश हैं। माधुरी ने अपने बेटे की ग्रेजुएशन सेरेमनी पति डॉ. श्रीराम नेने के साथ अटेंड की और इस मौके की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर अपनी खुशी भी जाहिर की। एक्ट्रेस का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

PunjabKesari

 

शेयर की गई तस्वीरोंं में नेने परिवार एक साथ नजर आ रहा है। इन तस्वीरों में अरिन गाउन और ग्रेजुएशन कैप पहने हुए गर्व से मुस्कुराते दिख रहे हैं, जबकि माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने खुशी से झलकते चेहरे के साथ अपने बेटे के इस माइलस्टोन को सेलिब्रेट कर रहे हैं।

PunjabKesari

 

सेरेमनी में शामिल होकर दोनों माता-पिता ने न सिर्फ अरिन की मेहनत पर गर्व जताया, बल्कि यह पल उनके लिए भावुक और यादगार भी बन गया।

PunjabKesari

 

संयोग ऐसा रहा कि इसी दिन माधुरी दीक्षित का 58वां जन्मदिन भी था। इस सेलिब्रेशन ने इस दिन को नेने फैमिली के लिए और भी खास बना दिया। माधुरी ने अपने पोस्ट में न सिर्फ बेटे के लिए सराहना जताई बल्कि  साथ बिताए खास पलों की पुरानी तस्वीरें भी शेयर कीं। उन्होंने लिखा, "आज दो कारण हैं जश्न मनाने के – अरिन की ग्रेजुएशन और माधुरी का जन्मदिन। हम बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं।" 

PunjabKesari


समारोह के दौरान माधुरी दीक्षित व्हाइट एंड ब्लैक कलर की पैंट और ब्लैक सनग्लासेज में बेहद आकर्षक और ग्रेसफुल नजर आईं। उन्होंने एक सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक को कैरी किया, जो उनके व्यक्तित्व को खूबसूरती से उभार रहा है।

  PunjabKesari


अपनी फैमिली लाइफ के साथ-साथ माधुरी दीक्षित प्रोफेशनल फ्रंट पर भी एक्टिव हैं। वह जल्द ही निर्देशक नागेश कुकुनूर की अगली वेब सीरीज़ "मिसेज देशपांडे" में नजर आने वाली हैं, जिसमें वे एक सीरियल किलर की भूमिका निभा रही हैं।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News