कभी टाॅपलेस बैकग्राउंड डांसर संग Kiss तो कभी कोजी...चर्चा में हैं 65 की सिंगर मैडोना की ये तस्वीरें
Saturday, May 04, 2024-04:41 PM (IST)
लंदन: कॉन्सर्ट में अक्सर कुछ ऐसा हो जाता है, जिससे हर तरफ उसकी चर्चा होने लगती है। जैसे बीते दिनों सिंगर मैडोना ने ब्राज़ील में अपने विशाल सेलिब्रेशन टूर के दौरान कुछ ऐसा किया जो खबरों का हिस्सा बन गया।
इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में मैडोना काॅन्सेंट के दौरान टाॅपलेस बैकग्राउंड डांसर्स के साथ अजीबो गरीब हरकतें करती दिख रही हैं। इतना ही नहीं सिंगर को एक बैकग्राउंड डांसर को बाहों में लिए किस करती दिखीं। यहां तक मैडोना उनके जिस्म पर हाथ फेरते हुए भी पोज दे रही हैं। मैडोना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।