आशुतोष राणा ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी फिर किया दान, बोले-'स्नान से तन पवित्र और दान से हमारा धन'

Wednesday, Feb 12, 2025-11:14 AM (IST)


मुंबई: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हर कोई  पहुंच रहा है। बी-टाउन के कई स्टार्स ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। अब बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा भी मंगलवार को महाकुंभ में पहुंचे। उन्होंने वहां संगम में आस्था की डुबकी लगाई और इस पल को इमोशनल मूमेंट बताया। आशुतोष राणा ने बताया कि उन्होंने स्नान के साथ-साथ महाकुंभ में दान भी किया। 

PunjabKesari

आशुतोष राणा ने कहा-'मैंने आज महाकुंभ में आकर स्नान किया है।  सभी जानते हैं कि मेला क्षेत्र में आकर सभी लोगों को संतों के दर्शन करने चाहिए। उसी कड़ी में आज मैं यहां आया हूं और संतों के दर्शन करके काफी खुश हूं। मैंने पहली बार शंकराचार्य के दर्शन किए हैं और उन्होंने मुझे बहुत सारा आशीर्वाद दिया है।'

PunjabKesari

अपनी बात जारी रखते हुए आशुतोष राणा ने कहा-'सब जानते हैं कि देश में महाकुंभ चार जगहों पर लगता है, लेकिन प्रयागराज को तीर्थराज कहा जाता है। यहां मां गंगा, मां यमुना और विलुप्त सरस्वती का संगम होता है इसलिए इस स्थान को तीर्थराज कहा जाता है। मेरा यही मानना है कि महाकुंभ में जब भी हम आते हैं तो स्नान की अहमियत है, तो स्नान से हमारा तन पवित्र होता है, दान की अहमियत है और दान से हमारा धन पवित्र होता है। इसके साथ ही ध्यान की अहमियत है और उससे हमारा मन पवित्र होता है। मैंने आज स्नान और दान भी कर लिया है।'

PunjabKesari

आशुतोष राणा ने कहा- 'मेरा पहली बार है कि मैं अपने गुरुदेव पंडित देव प्रभाकर शास्त्री की गैर मौजूदगी में यहां आया हूं। मेरे लिए महाकुंभ में आना एक भावुक पल है, क्योंकि मैं इस जगह पर जब भी आया हूं तो अपने परम पूज्य गुरुदेव के साथ आया हूं लेकिन अब वह हमारे बीच नहीं हैं।'

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News