भगवा धोती और गले में रुद्राक्ष...विजय देवरकोंडा ने संगम में लगाई डुबकी, मां के साथ की गंगा माई की आराधना

Monday, Feb 10, 2025-09:02 AM (IST)

मुंबई: महाकुंभ 144 साल में एक बार आता है यानी कई पीढ़ियों में एक बार। ऐसे में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में फिल्म स्टार्स भी बढ़-चढ़कर पहुंच रहे हैं और संगम में डुबकी लगा रहे हैं। बाॅलीवुड से लेकर टीवी, भोजपुरी और साउथ स्टार्स महाकुंभ में पहुंचे।  अब साउथ फिल्म स्टार विजय देवरकोंडा भी  प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पहुंचे और त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। वह मां के साथ गए थे और उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

PunjabKesari

तस्वीर में विजय देवरकोंडा भगवा रंग की धोती और गले में रुद्राक्ष की माला पहने हैं। वहीं उनकी मां ने भी भगवा रंग के कपड़े पहने। दोनों संगम में स्नान के बाद हाथ जोड़े गंगा मैया की आराधना करते नजर आए।

PunjabKesari

विजय देवरकोंडा की एक और तस्वीर सामने आई, जिसमें वह संगम में डुबकी लगाने के बाद बाहर आ रहे हैं और भीड़ ने उन्हें घेर रखा है। इस दौरान विजय ने चेहरे गॉगल्स पहने थे और मास्क लगाया हुआ था। 

 

हाल ही नीना गुप्ता और संजय मिश्रा भी अपनी फिल्म 'वध 2' का ऐलान होने के बाद संगम में डुबकी लगाने पहुंचे थे।इससे पहले रेमो डिसूजा, अनुपम खेर, हेमा मालिनी, ईशा गुप्ता, भाग्यश्री और मिलिंद सोमन समेत दर्जनों स्टार्स महाकुंभ में संगम में डुबकी लगा चुके हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News