महाराष्ट्र सरकार शाहरुख खान को लौटा सकती है करोड़ों का रिफंड, ''मन्नत'' के मामले में हुई थी ये गलती!

Saturday, Jan 25, 2025-11:29 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान का घर 'मन्नत' मुंबई के बांद्रा वेस्ट में स्थित है। यह आलीशान बंगला 2,446 वर्ग मीटर में फैला हुआ है और इसे शाहरुख ने एक रजिस्टर्ड एग्रीमेंट के जरिए खरीदा था। मन्नत जिस जमीन पर बना है, वह पहले राज्य सरकार ने मूल मालिक को पट्टे (लीज) पर दी थी। बाद में मालिक ने इसे किंग खान को बेच दिया।

कैसे हुई फीस की गड़बड़ी?

शाहरुख और गौरी ने राज्य सरकार की एक पॉलिसी के तहत मार्च 2019 में लीज पर मिली जमीन को पूरी तरह अपनी संपत्ति (क्लास 2 से क्लास 1 में कन्वर्जन) में बदलने का फैसला किया। इसके लिए उन्हें रेडी रेकनर प्राइस (सरकारी दर) के 25% के बराबर राशि का भुगतान करना था, जो करीब 27.50 करोड़ रुपये थी।

PunjabKesari

लेकिन 2022 में, शाहरुख खान को पता चला कि इस कन्वर्जन फीस की गणना में एक गलती हो गई थी। अधिकारियों ने जमीन की कीमत के बजाय बंगले की पूरी कीमत को आधार मानकर शुल्क की गणना कर ली थी। इस गलती की वजह से शाहरुख ने तय राशि से 9 करोड़ रुपये ज्यादा भुगतान कर दिए।

गौरी खान ने दी याचिका

सितंबर 2022 में, शाहरुख खान और गौरी खान ने इस गलती पर ध्यान दिया और मुंबई उपनगरीय जिले के कलेक्टर को इस संबंध में एक याचिका दी। उन्होंने अतिरिक्त भुगतान की गई राशि को रिफंड करने की मांग की।

PunjabKesari

क्या कहती है सरकार?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कलेक्टर ने शाहरुख की याचिका को राज्य सरकार को अंतिम मंजूरी के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि शाहरुख खान को 9 करोड़ रुपये का रिफंड जल्द ही मिल सकता है।

PunjabKesari

शाहरूख खान के लिए मन्नत क्यों है खास? 

मन्नत सिर्फ एक बंगला नहीं, बल्कि शाहरुख खान की जिंदगी और मेहनत का प्रतीक है। यह जगह फैंस के बीच भी काफी मशहूर है, और यहां हर रोज हजारों लोग शाहरुख की एक झलक पाने आते हैं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News