मेट गाला 2025 के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे शाहरुख खान, एयरपोर्ट पर उमड़ा फैंस का हुजूम, एक्टर ने दिल खोलकर लुटाया प्यार

Sunday, May 04, 2025-11:22 AM (IST)

मुंबई. 5 मई को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में फैशन की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित आयोजन, मेट गाला 2025, आयोजित होने जा रहा है। इस भव्य कार्यक्रम से पहले बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं। जैसे ही फैंस को उनके न्यूयॉर्क पहुंचने की जानकारी मिली, वो उनसे मिलने के लिए बेताब हो गए। इस बीच शाहरुख को एयरपोर्ट पर मिलने पहुंचे फैंस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।
PunjabKesari

 

दरअसल, जैसे ही शाहरुख खान JFK इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे, फैंस ने उन्हें घेर लिया और जमकर उत्साह दिखाया, जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शाहरुख ने व्हाइट टी-शर्ट, ग्रे रंग की हूडी जैकेट और कार्गो जींस पहन रखी है। वे हाथ में बैग लिए एयरपोर्ट से बाहर निकलते नज़र आ रहे हैं। उनके साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी नजर आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Team Shah Rukh Khan Srinagar (@teamsrksrinagar)

'टीम शाहरुख खान श्रीनगर' नामक एक फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर उनकी कई तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में शाहरुख को एक फैन को गले लगाते नजर आ रहे हैं, जबकि एक वीडियो में वे अपने फैंस की ओर हाथ हिलाते नजर आते हैं। फैंस एक्टर के इस स्टाइल और जेस्चर को खूब पसंद कर रहे हैं।  

View this post on Instagram

A post shared by Team Shah Rukh Khan Srinagar (@teamsrksrinagar)

 
मेट गाला 2025 इस साल बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस प्रतिष्ठित फैशन इवेंट रेड कार्पेट पर शाहरुख खान पहली बार कदम रखने जा रहे हैं। यह पहली बार होगा जब कोई भारतीय पुरुष एक्टर मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगा। इसलिए शाहरुख के फैंस और भी एक्साइटेड हैं।  मेट गाला 2025 में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी शिरकत करेंगी। इस समय वे भी न्यूयॉर्क में मौजूद हैं और इस प्रतिष्ठित फैशन इवेंट के लिए पूरी तरह तैयार हैं
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News