ऋषभ की कांतारा 1 के मेकर्स पर जंगल को नुकसान पहुंचाने का आरोप, शूटिंग के दौरान लोगों से झगड़े में 1 शख्स घायल

Tuesday, Jan 21, 2025-12:55 PM (IST)

मुंबई. साल 2022 में रिलीज हुई ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी और ताबड़तोड़ कलेक्शन किया। फिल्म के शानदार प्रदर्शन के बाद इसके लीड हीरो और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने फिल्म के दूसरे पार्ट पर काम शुरू कर दिया है। लेकिन इसी बीच खबरें आ रही हैं कि यह फिल्म शूटिंग के दौरान एक विवाद में फंस गई है।

दरअसल, 'कांतारा चैप्टर 1' की शूटिंग कर्नाटक के गवीगुड्डा में हो रही है और इस दौरान मेकर्स पर जंगलों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने दावा किया कि शूटिंग के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया, जिससे जंगलों और वहां रहने वाले जानवरों और पक्षियों को नुकसान हुआ।

जिला पंचायत मेंबर सना स्वामी ने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वनों की सुरक्षा को खतरा हो रहा है। उनका आरोप है कि पहले से ही किसान हाथियों के हमलों से परेशान हैं और अब इस फिल्म की शूटिंग से और नुकसान हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद, अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं और वनों की सुरक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।


हिंसा स्थानीय लोगों ने फिल्म के क्रू मेंबर्स से भिड़ने का दावा किया है। इस विवाद में एक युवक घायल हो गया, जिसे बाद में सकलेशपुर के क्रॉफर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद येसलूर पुलिस स्टेशन में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। हालांकि, इस पूरे विवाद पर न तो फिल्म के मेकर्स और न ही ऋषभ शेट्टी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है।

बता दें, ऋषभ शेट्टी ने फिल्म 'कांतारा' में डबल रोल निभाया था– एक में वह शिवा के किरदार में थे और दूसरे में उनके पिता के रोल में थे। फिल्म की सफलता के बाद, मेकर्स ने इसका दूसरा पार्ट बनाने की घोषणा की थी। 'कांतारा चैप्टर 1' की रिलीज़ डेट 2 अक्टूबर, 2025 रखी गई है।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News