'तुमने अपनी वर्जिनिटी कब खोई' बेटे अराहर ने ऐसा सवाल पर बुरी फंसी मलाइका अरोड़ा,लोग बोले- 'संस्कारों की शानदार नुमाइश.
Wednesday, Apr 17, 2024-12:13 PM (IST)
मुंबई: मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान इस समय अपने पॉडकास्ट शो 'डंब बिरयानी' की वजह से चर्चा बटोर रहे हैं। पॉडकास्ट के पहले एपिसोड में अरहान के पापा अरबाज और चाचा सोहेल खान नजर आए थे। अब नए एपिसोड में अरहान की मॉम मलाइका अरोड़ा नजर आएंगी, जिसका प्रोमो रिलीज कर दिया गया है।
प्रोमो में मां और बेटे के बीच काफी मजेदार बातचीत है। इस दौरान मलाइका ने बेटे से एक ऐसी बात पूछ ली जिसे सुन हर कोई हैरान रह गया। दरअसल मलाइका बेटे से पूछती हैं कि उन्होंने अपनी वर्जिनिटी कब खोई। इस सवाल की अरहान ने कल्पना भी नहीं की थी, और उनकी बोलती बंद हो जाती है।
वहीं मां-बेटे को यूं बातचीत करता देखकर कुछ नेटिजेंस तंज कस रहे हैं। एक यूजर लिखता है-'वाह, संस्कारों की शानदार नुमाइश।' दूसरा यूजर लिखता है- 'पश्चिम की नकल।' तीसरा यूजर गाने की पंक्ति लिखकर अपनी बात पूरी करता है-'देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान, कितना बदल गया इंसान।'
पिछले एपिसोड में एक्टर सोहेल और अरबाज ने भाई सलमान खान के साथ अपने तालमेल के बारे में बात की थी।उन्होंने कहा था-'हम एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। जब हम जवान थे, तब यकीनन हम साथ रहते थे। फिर हमने काम करना शुरू किया और घर से बाहर निकले। सलमान खान ने शादी नहीं की, लेकिन हमने की और फिर तलाक भी हुआ और मैंने फिर से शादी की।'