मलाइका की बिल्डिंग में कोरोना वायरस की दस्तक, बीएमसी ने सील की इमारत

Thursday, Jun 11, 2020-08:27 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. कोरोना वायरस का कहर देश भर में सबसे ज्यादा मुंबई में देखने को मिल रहा है। वहां आए दिन कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। हाल ही में खबर आई है कि एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की मुंबई स्थित बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। उनकी बिल्डिंग टस्कनी में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद बीएमसी ने इसे 8 जून को सील कर दिया था। 

 

View this post on Instagram

@malaikaaroraofficial 's Building Resident Tested Positive For COVID-19, BMC Seals The Building.. #malaikaarora #covid_19 #bandra

A post shared by Scuttlebutt (@bollywood.scuttlebutt) on

हाल ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें मलाइका की टस्कनी बिल्डिंग के गेट पर कंटेनमेंट जोन का पोस्टर लगा हुआ दिखाई दे रहा है। इस मामले पर एक्ट्रेस की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। 

PunjabKesari
बता दें मलाइका देश में लॉकडाउन के बाद से घर में लॉक है और बेटरे अरहान के साथ टाइम स्पैंड कर रही हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया की दुनिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने से जुड़े अपडेट्स फैंस को देती रहती हैं।


Edited By

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News