Malaika Arora Father Death: सुसाइड या हादसा? मुंबई पुलिस का पहला बयान आया सामने

Wednesday, Sep 11, 2024-06:29 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता, अनिल अरोड़ा, का निधन इस समय मनोरंजन जगत में सबसे बड़ी खबर बनकर सामने आई है। बुधवार सुबह 9 बजे, अनिल अरोड़ा ने अपने घर की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। उनकी मौत के कारणों पर मुंबई पुलिस की पहली प्रतिक्रिया आई है।

PunjabKesari

पुलिस अधिकारी राज तिलक रोशन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, "अनिल अरोड़ा की बॉडी छठे फ्लोर पर मिली है। हम मामले की पूरी तरह से जांच कर रहे हैं। हमारी टीम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स घटनास्थल पर मौजूद हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शुरुआती संकेतों के अनुसार, मामला सुसाइड का लगता है, लेकिन हम सभी एंगल से जांच कर रहे हैं।"

PunjabKesari

सुसाइड की वजह क्या हो सकती है, इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, क्योंकि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस दुखद घटना की खबर मिलते ही, खान परिवार ने तुरंत मलाइका अरोड़ा के घर पहुंचकर उन्हें सांत्वना दी।

PunjabKesari

अरबाज खान, सोहेल खान, सलीम खान, अलवीरा और सलमा खान ने इस कठिन समय में अरोड़ा परिवार के साथ रहकर उन्हें समर्थन दिया।


Content Editor

Shivani Soni

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News