पति का सरनेम लगाओ मगर अपना बैंक अकाउंट बनाओ...मलाइका अरोड़ा ने शादी को लेकर किया रिएक्ट
Wednesday, Dec 25, 2024-09:15 AM (IST)
मुंबई: बी-टाउन की फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। मलाइका की शादी 1998 मेंएक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान के साथ हुई थी। दोनों के एक बेटा भी है। सालों साथ रहने के बाद 2017 में उन्होंने तलाक ले लिया। अब मलाइका ने शादीशुदा महिलाओं को सलाह दी है।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- 'इंडिपेंडेंट रखो बाबा जो तेरा है वो तेरा है, जो मेरा है वो मेरा है। मेरा मतलब है जब आप किसी से शादी करते हो तो आप सिचुएशन को शांत करने की कोशिश करते हो, जहां आप सबकुछ करना चाहते हो लेकिन मुझे लगता है कि आपको अपनी पहचान रखनी चाहिए।'
अपनी बात जारी रखते हुए मलाइका ने कहा-'ये अच्छा है कि आप एक साथ चीजें कर रहे हो लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप अपनी पहचान को पूरी तरह खत्म कर दो और किसी दूसरे की पहचान ले लो जैसे कि आप किसी का सरनेम ले रहे हो इसलिए मेरा मानना है कि कम से कम आप अपने बैंक अकाउंट को तो बचा ही सकते हैं।'
बता दें कि मलाइका की पर्सनल लाइफ हमेशा अटेंशन में रही है। अरबाज से अलग होने के बाद उन्होंने अर्जुन कपूर को डेट किया। दोनों ने सालों तक डेटिंग की। शुरू में उन्होंने इस रिश्ते को प्राइवेट रखा लेकिन फिर पब्लिक किया लेकिन अब दोनों का ब्रेकअप हो गया है।