शादी में ''चन्ना मेरेया'' सॉन्ग बजते ही बारात लेकर लौट गया दूल्हा, करण जौहर हुए शॉक्ड, यूं किया रिएक्ट
Tuesday, Apr 29, 2025-03:25 PM (IST)

मुंबई.सोशल मीडिया पर दिल्ली की एक घटना वायरल हो रही है, जिसमें बॉलीवुड फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का सॉन्ग चन्ना मेरेया बजते ही दूल्हा गुस्सा हो गया और बारात छोड़कर वहां से चला गया। शादी कैंसिल होने की वजह से बारात बिना दुल्हन लिए घर वापस आ गई। जैसे ही इस घटना के बारे में फिल्ममेकर करण जौहर को पता चला तो वो भी चौंक गए। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इस घटना पर रिएक्ट करते हुए करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। उन्होंने चन्ना मेरेया गाने का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- Huhh??
रिपोर्ट्स के मुताबिक डीजे वाले ने जैसे ही चन्ना मेरेया गाना बजाया तो दूल्हे को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की याद आ गई और वो बारात छोड़कर चला गया।
वहीं, फिल्म की बात करें तो ऐ दिल है मुश्किल साल 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय और फवाद खान अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे। फिल्म और इसके गानों को काफी पसंद किया गया था।