शादी के बाद प्रिया ने पति प्रतीक स्मिता पाटिल संग मॉरीशस में मनाया पहला बर्थडे, प्रकृति की गोद में बिताए खूबसूरत पल
Wednesday, Apr 23, 2025-04:28 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी पिछले दिनों दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल और एक्टर राज बब्बर के बेटे प्रतीक संग शादी को लेकर खूब चर्चा में आई थीं। कपल ने इसी साल 23 जनवरी को शादी रचाई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। वहीं शादी के बाद अब प्रिया अपने पति संग पहला बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका यह बर्थडे तब और भी खास हो गया, जब उन्होंने इसे प्रतीक संग मॉरीशस की धरती पर सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं।
प्रतीक स्मिता पाटिल ने अपनी पत्नी प्रिया के इस खास दिन को एक इंटरनैशनल रोमांटिक गेटवे में बदल डाला। प्राकृतिक खूबसूरती से घिरे इस द्वीप पर दोनों ने साथ में एक शांत, आत्मीय और रोमांटिक वक्त बिताया।
इस खास ट्रिप का सबसे बड़ा आकर्षण था एक रोमांचक वन्यजीव सफारी। इस अनुभव ने उनकी यात्रा को और भी खास बना दिया।
हरे-भरे जंगल, नायाब जानवरों की झलक और प्रकृति की गोद में बिताए कुछ शांत पलों में प्रिया और प्रतीक की खुशी देखते ही बन रही है।
इस ट्रिप दौरान दोनों रोमांटिक होते हुए एक दूजे को हग करते हुए दिखे और हाथों से दिल बनाते भी नजर आए। लुक की बात करें तो इस दौरान प्रिया थाई स्लिट व्हाइट ड्रेस में बेहद गॉर्जियस लगीं। वहीं, प्रतीक ने भी पत्नी संग मैचिंग करते हुए व्हाइट शर्ट पहनी और सिर पर दोनों हेल्मेट लगाए दिखे। फैंस कपल की इन तस्वीरों को जमकर लाइक कर रहे हैं।
बता दें, पिछले दिनों प्रतीक बब्बर ने दिवंगत मां स्मिता पाटिल के सम्मान में अपना सरनेम बदलकर 'प्रतीक स्मिता पाटिल' रख लिया था। प्रतीक ने अपनी मां के नाम और लीगेसी से जुड़े रहने की अपनी इच्छा पर जोर दिया था।