मलयालम एक्टर दिलीप शंकर का निधन, होटल के कमरे में फर्श पर मिली लाश
Sunday, Dec 29, 2024-05:16 PM (IST)
मुंबई. मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। मलयालम अभिनेता दिलीप शंकर अब इस दुनिया में नहीं रहे। रविवार सुबह वह तिरुवनंतपुरम के एक होटल के कमरे में मृत पाए गए। रिपोर्टों के अनुसार,एक्टर ने अपने निधन से दो दिन पहले होटल में चेक इन किया था।
कथित तौर पर कमरे से बदबू आने के बाद होटल कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़ा, तो दिलीप शंकर की लाश कमरे के फर्श में पड़ी मिली। रिपोर्टों से पता चलता है कि शंकर की मौत में किसी साजिश का कोई संकेत नहीं है।
पुलिस ने एक्टर के आकस्मिक निधन की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक उनकी मौत के कारण का पता नहीं लगाया जा सका है। शंकर के असामयिक निधन से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है।
काम की बात करें तो दिलीप शंकर आखिरी बार सीरियल 'पंचाग्नि' में चंद्रसेनन की भूमिका में देखा गया था। इसके अलावा वो 'चप्पा कुरिशु' और 'नॉर्थ 24 काथम' जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाने जाते थे।