मलयालम एक्ट्रेस मीना गणेश का निधन, 81 की उम्र में ली अंतिम सांस

Thursday, Dec 19, 2024-10:56 AM (IST)

मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि दिग्गज मलयालम एक्ट्रेस मीना गणेश अब हमारे बीच नहीं रहीं। उन्होंने प्राइवेट हॉस्पिटल में 19 दिसंबर, गुरुवार को 81 की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री शोक में है।

PunjabKesari

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Meena Ganesh ने साल 1977 की फिल्म 'मणि मुझक्कम' से एक्टिंग की शुरुआत की थी। फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले मीना गणेश एक प्रमुख थिएटर आर्टिस्ट थीं। मीना गणेश ने लगभग 105 फिल्मों में एक्टिंग की है, जिनमें से ज्यादातर में उन्होंने सपोर्टिंग रोल्स निभाए।

PunjabKesari

 

उन्होंने साल 1983 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'मंडनमार लोंदानिल' में अहम भूमिका निभाई थी।इसके बाद वह 'उत्सव मेलम', 'गोलंथरा वर्था', 'सक्षल श्रीमन चथुन्नी', 'कल्याण सौगंधिकम', 'सियामी इरत्तकल', 'श्रीकृष्णपुराथे नक्षत्रथिलक्कम', 'माई डियर कराडी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।  वह फिल्म एक्टर और सह-थिएटर कलाकार एएन गणेश की पत्नी थीं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News