होटल में ड्रग रेड: कमरे के दरवाजे पर खड़ी थी पुलिस.. खिड़की से फरार हुए मलयलाम स्‍टार शाइन टॉम चाको

Thursday, Apr 17, 2025-03:19 PM (IST)

मुंबई: मलयालम एक्टर  शाइन टॉम चाको को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि ड्रग रेड के दौरान शाइन टॉम चाको को कोच्चि के एक होटल से भागते हुए देखा गया।  यह घटना बुधवार रात लगभग 11 बजे की है जब जिला एंटी-नारकोटिक स्पेशल एक्शन फोर्स (DANSAF) ने एक गुप्त सूचना के आधार पर होटल में छापा मारा। ​

 

PunjabKesari

सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि पुलिस के दरवाजा खटखटाने पर शाइन ने दरवाजा नहीं खोला और जब अंदर मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने दरवाजा खोला तो शाइन तीसरी मंजिल की खिड़की से कूदकर भाग गए। पुलिस ने उनके कमरे और उनके पास की तलाशी ली लेकिन कोई अवैध वस्तु नहीं मिली। इस घटना के संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।​

PunjabKesari

 

यह घटना एक्ट्रेस विंसी एलोशियस द्वारा शाइन टॉम चाको पर फिल्म 'सूत्रवाक्यम' की शूटिंग के दौरान नशे की हालत में अनुचित व्यवहार का आरोप लगाने के कुछ दिनों बाद सामने आई है। विंसी ने पहले बिना नाम लिए अपने अनुभव शेयर किए थे लेकिन बाद में उन्होंने औपचारिक शिकायत में शाइन का नाम लिया। 

PunjabKesari

वीडियो मैसेज में व‍िंसी ने बताया, 'कुछ दिन पहले, मैंने एक नशा-विरोधी कार्यक्रम में कहा था कि मैं फिर कभी नशा करने वालों के साथ काम नहीं करूंगी। इस पर ऑनलाइन रिएक्‍शन देखने के बाद, मुझे लगा कि मुझे यह बताना चाहिए कि मुझे यह फैसला क्‍यों लेना पड़ा। मैं एक फिल्‍म में काम कर रही थी। वहां मेरी ड्रेस में कुछ समस्‍या थी। जब मैं अपनी ड्रेस ठीक करवाने जा रही थी, तब फिल्‍म का लीड एक्‍टर अचानक मेरे पास आया और जबरन मेरी ड्रेस ठीक करने लगा। यह बहुत ही अजीब और डरावना था। मैंने देखा कि उसके मुंह से कुछ सफेद पदार्थ वहीं टेबल पर गिरा। वह निश्‍च‍ित तौर पर ड्रग्‍स था।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by vincy_sony_aloshious (@iam_win.c)


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News