''द फैमिली मैन'' फेम मान सिंह गिरफ्तार, तस्करी मामले में था एक साल से फरार

Monday, Dec 15, 2025-10:23 AM (IST)

मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री पिछले कुछ वर्षों से ड्रग्स और नशीले पदार्थों से जुड़े मामलों को लेकर लगातार सुर्खियों में रही है। कई मौकों पर कलाकारों और फिल्म जगत से जुड़े लोगों से इन मामलों में पूछताछ हो चुकी है, जिनमें कुछ चर्चित नाम भी शामिल रहे हैं। अब इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है। लोकप्रिय वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ और ‘फर्जी’ समेत कई फिल्मों और वेब प्रोजेक्ट्स में सपोर्टिंग रोल निभा चुके एक्टर मान सिंह को नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 


एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की आगरा यूनिट ने मान सिंह को मुंबई से गिरफ्तार किया है। उन पर एमडीएमए (MDMA) की तस्करी का आरोप है।

एक साल से था फरार

जानकारी के मुताबिक, मान सिंह पिछले करीब एक साल से फरार चल रहा था। लंबे समय से उसकी तलाश की जा रही थी। आखिरकार, एएनटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में कार्रवाई करते हुए आगरा यूनिट ने उसे दबोच लिया।

मुंबई से आगरा लाया गया आरोपी

एएनटीएफ लखनऊ के निर्देशन में वॉन्टेड अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) एएनटीएफ लखनऊ की निगरानी में आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर आगरा लाया गया। इसके बाद उसे थाना न्यू आगरा में दाखिल किया गया, जहां उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह मूल रूप से राजौरी गार्डन, दिल्ली का रहने वाला है। साल 2008 में वह मुंबई गया था, जहां उसने फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने की ओर कदम बढ़ाया। इसी दौरान उसे फिल्मों और वेब सीरीज में छोटे-छोटे किरदार मिलने लगे।

मान सिंह ने पूछताछ में यह भी कबूला कि इसी दौरान उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई, जिसके संपर्क में आने के बाद वह धीरे-धीरे नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल हो गया। उसने स्वीकार किया कि अपने एक साथी के साथ मिलकर उसने कई बार एमडीएमए को आगरा में एक अन्य व्यक्ति तक पहुंचाया था।

फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News