धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में स्पीच देते हुए रो पड़ी हेमा मालिनी, कहा- ''वो हर कदम पे स्तंभ बनकर मेरे साथ खड़े रहे''
Friday, Dec 12, 2025-10:21 AM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 24 नवंबर को निधन हो गया था, जिससे उनका परिवार बुरी तरह टूट गया। वहीं, धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी व एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने बीते दिन उन्हें श्रद्धांजलि के तौर पर नई दिल्ली में एक प्रार्थना सभा आयोजित की, जहां वह बेहद इमोशनल होती नजर आईं। इस दौरान हेमा ने एक स्पीच भी दी, जहां बोलते हुए उनकी आंखों से आंसू भी छलक आए।

प्रार्थना सभा में हेमा मालिनी ने मंच पर स्पीच देते हुए कहा, "जिस शख्स के साथ मैंने कई फिल्मों में प्यार का अभिनय किया, वही मेरे जीवनसाथी बन गए। हमारा प्यार सच्चा था, तो हम में किसी भी परिस्थिती का सामना करने की हिम्मत थी। हम दोनों ने शादी की। वो मेरे लिए एक बहुत ही समर्पित जीवनसाथी बने। वो मेरे लिए लिए प्रेरणादायक एक मजबूत स्तंभ बनकर हर शान, हर कदम पे मेरे साथ खड़े रहे।
4
इतना ही नहीं, हेमा मालिनी ने आगे कहा, "मेरे हर निर्णय में उनकी सहमति रही। मेरी दोनों बेटियां, ईशा और अहाना इनके लिए एक वात्सल्य के भरे एक पिता बने। बहुत प्यार दिया और सही समय पर उनकी शादी भी कराई। हमारे पांच पोते-पोतियां, उनके लिए बहुत प्यारे नानू बनकर... बहुत प्यार करते धरम जी उन्हें देखकर इतने खुश हो जाते थे। हमसे कहते हैं कि ये हमारी एक सुंदर फूलवाड़ी है जिसे प्यार और सहज कर रखना है।
बता दें, 6 दशक से लंबे समय तक सिनेमा में राज करने वाले धर्मेंद्र की याद में 11 दिसंबर को दिल्ली में उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने बेटियों संग मिलकर प्रार्थना सभा को आयोजित की। इस सभा में अमित शाह, निर्मला सीतारमण और किरेन रिजिजू जैसी कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं।
