ड्रग्स केस में ममता कुलकर्णी को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने खारिज किया मामला

Thursday, Aug 08, 2024-10:28 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को 8 साल पुराने केस में बड़ी राहत मिली है। एक्ट्रेस के खिलाफ 2016 में दर्ज हुए ड्रग्स केस को कोर्ट ने रद्द कर दिया है। केस को खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि ममता कुलकर्णी के खिलाफ जो कार्यवाही हुई, उसका कोई मतलब नहीं था और यह परेशान करने वाली थी। ऐसे में इसे जारी रखना कोर्ट की प्रक्रिया का दुरुपयोग करने जैसा होगा। 

 

'पीटीआई' के मुताबिक, न्यायमूर्ति भारती डांगरे और न्यायमूर्ति मंजूषा देशपांडे की डिवीजन बेंच ने 22 जुलाई को पास किए गए ऑर्डर में Mamta Kulkarni के खिलाफ ड्रग्स केस में दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया। साथ ही कहा कि यह एक स्पष्ट राय है कि ममता कुलकर्णी के खिलाफ जुटाए गए सबूतों से प्रथम दृष्टया उनके खिलाफ कोई अपराध नहीं बनाते।

PunjabKesari

बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा कि ममता कुलकर्णी के खिलाफ केस जारी रखना कोर्ट की प्रक्रिया का दुरुपयोग है। साथ ही यह एकदम उपयुक्त मामला है, जिसमें कोर्ट अपनी पावर का इस्तेमाल कर एफआईआर को रद्द कर सकता है, क्योंकि इसकी कार्यवाही एकदम तुच्छ और परेशान करने वाली है।

क्या था मामला
दरअसल में पुलिस ने अप्रैल 2016 में एक किलोग्राम इफेड्रिन नामक मादक पदार्थ के कथित कब्जे के लिए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। प्रारंभिक जांच के बाद कुलकर्णी सहित 10 और व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। 


 
काम की बात करें तो ममता कुलकर्णी ने हिंदी सिनेमा की ‘करण अर्जुन’ समेत कई बड़े बजट की फिल्मों में काम किया है। अपने अभिनय के करियर के दौरान उसे एक बिंदास एक्ट्रेस के रूप में जाना जाता था। ममता ने एक फिल्म पत्रिका के कवर के लिए टॉपलेस फोटो शूट भी कराया था।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News