''हट जा ताऊ पाछे ने'' गाने पर अंकल ने मचाया गदर, एक्सप्रेशन देख मेहमानों ने खूब बजाई तालियां
Monday, Dec 11, 2023-03:43 PM (IST)
मुंबई: सोशल मीडिया पर शादी, पार्टी और फंक्शन डांस के तड़के के बिना सब कुछ अधूरा सा लगता है। कुछ लोग अपने जबरदस्त डांस से डीजे फ्लोर पर तहलका मचा देते हैं। वहीं कुछ लोग अजीबोगरीब हरकतें कर पब्लिक का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं।
यूं तो इंटरनेट पर आए दिन डांस से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन हाल ही में सामने आए इस डांस वीडियो को देखकर आप भी थिरकने को मजबूर हो जाएंगे जिसमें एक शख्स डांस फ्लोर पर कमर मटकाते हुए अपने डांस से गर्दा उड़ा रहा है।
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं एक शख्स कैसे हिट हरियाणवी गाने हट जा ताऊ पाछे ने गाने पर कमर मटकाते हुए जबरदस्त डांस कर रहा है।शख्स का ये जोशिला डांस देखकर यकीनन आप भी थिरकने को मजबूर हो जांएगे। वीडियो में शख्स के एक्सप्रेशन और डांस मूव्स वाकई देखने लायक हैं। इस गजब के डांस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है।