PS-1 के ग्रैंड प्रमोशन के लिए सितारे पूरी स्टार कास्ट मुंबई पहुंची

Sunday, Sep 25, 2022-02:08 PM (IST)

नई दिल्ली।  निर्देशक मणिरत्नम की अपकमिंग फिल्म पीएस-1 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से दर्शकों में 'चोल साम्राज्य' के भव्य उत्सव और श्रद्धांजलि को देखने की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है।
 
वहीं फिल्म की पूरी स्टार कास्ट जोरों-शोरों से प्रमोशन कर रही है। फिल्म के निर्माताओं ने कल शाम मुंबई में एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस की। स्टार-स्टडेड मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्देशक मणिरत्नम, संगीत निर्देशक एआर रहमान, चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, जयम रवि, कार्थी और तृषा ने भाग लिया। निर्माताओं के साथ स्टार कास्ट ने फिल्म के निर्माण में लगे अपने रोमांचक अनुभव और कड़ी मेहनत को साझा किया।
 

सुभास्करन की लाइका प्रोडक्शंस PS-1 प्रस्तुत करती है। मद्रास टॉकीज और लाइका प्रोडक्शंस द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, मणिरत्नम द्वारा निर्देशित और एआर रहमान द्वारा संगीतबद्ध किया गया है। PS-1 को दुनिया भर में 30 सितंबर, 2022 को तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ किया जाएगा


Content Writer

Deepender Thakur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News