मनीष पॉल ने दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र को समर्पित किया अपना अवार्ड, कहा-मेरी तरफ से ये उनके लिए एक छोटा-सा ट्रिब्यूट है

Tuesday, Dec 09, 2025-03:09 PM (IST)

मुंबई. जाने माने एक्टर और एंकर मनीष पॉल को हाल ही में बॉलीवुड हंगामा इंडिया एंटरटेनमेंट अवॉर्ड्स 2025 में मोस्ट आइकॉनिक सपोर्टिंग एक्टर  अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर मनीष दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र को याद करते नजर आए और उन्होंने यह अवॉर्ड दिवंगत एक्टर को समर्पित कर दिया। 


मनीष पॉल ने लगभग 20 साल पुरानी एक निजी याद शेयर करते हुए  कहा, “20 साल पहले, मेरे मामा बहुत डरे हुए थे कि ये मुंबई जा रहा है, किसी को नहीं जानता। लेकिन मां का विश्वास अडिग था। उन्होंने कहा था, “कोई नहीं, घबराना मत… वहाँ जाकर कोई भी दिक्कत हो तो धर्मेंद्र जी के पास चले जाना। खाने की कोई दिक्कत हो तो धर्मेंद्र जी के यहाँ चले जाना।”

 

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

मनीष ने बताया कि किस तरह धर्मेंद्र ने उन्हें मुस्कुराकर आशीर्वाद दिया था कि “जहाँ का पानी पीता है, वहां तू राज करेगा” और इस तरह उनका वह आशीर्वाद मनीष के लिए उम्मीद बन गई।
एक्टर ने कहा, “यह अवॉर्ड उनके लिए मेरी तरफ से एक छोटा-सा ट्रिब्यूट है। मैं उन्हें हर दिन याद करता हूँ और करता रहूंगा, लेकिन मुस्कुराकर। मुझे यकीन है फिल्म इंडस्ट्री भी हमेशा धर्मेंद्र जी की विरासत का जश्न मनाती रहेगी।"

बता दें, दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था। उनके निधन के बाद पूरे बॉलीवुड में शोक और स्मृतियों की लहर दौड़ पड़ी थी। “ही-मैन” के नाम से फेमस धर्मेंद्र छह दशकों में 300 से अधिक फिल्मों की विरासत छोड़कर गए हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News