''शर्म आनी चाहिए'' सौरभ हत्याकांड के बाद बने भोजपुरी गाने ''ड्रम में राजा'' पर भड़कीं मनीषा रानी

Friday, Apr 11, 2025-12:06 PM (IST)

मुंबई: मेरठ का सौरभ हत्याकांड खूब सुर्खियों में रहा है जिसमें वाइफ मुस्कान ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति की जान ली। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर ब्लू ड्रम को लेकर एक अजीब सी दहशत है जिसमें सौरभ को मारकर दोनों ने पैक कर दिया था। सोशल मीडिया पर आए दिन रील्स और वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसी बीच इस मामले में  नया गाना 'ड्रम में राजा'  रिलीज हुआ जो भोजपुरी में है जिससे   लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर नजर आ रहा है। 'बिग बाॅस ओटीटी' फेम मनीषा रानी ने भी इस गाने को लेकर नाराजगी जताई है।

PunjabKesari

 

मनीषा रानी ने एक वीडियो शेयर किया है और कहा- 'भोजपुरी में ये गाना सौरभ हत्याकांड से प्रेरित होकर बनाया गया है। आपलोगों को सच में शर्म आनी चाहिए। यहां किसी की जान चली गई है, कोई इंसान मर गया है, इतना सीरियस टॉपिक है और आपलोग इस टॉपिक को मजाक बना दिए हैं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

मनीषा ने आगे कहा- 'उस घटना के बाद मैंने बहुत सारे कॉन्टेंट क्रिएटर को भी देखा सोशल मीडिया पर, वो ड्रम वाले केस पर फनी वीडियो बना रहे। मतलब कोई मर गया हो, कुछ हो गया वो, वो ट्रेंड कर रहा तो आप उसपे भी वीडियो बनाइएगा? कभी आप अपने आपको उस जगह पर रख कर देख लीजिए, जिसका बेटा गया है, उसकी मां ये वीडियो देखती होगी कि इस ड्रम वाले केस को सबने फनी दिया है, सब इसका मजाक बना दिया है, उनको कैसा लगता होगा। कभी सोचे हो? सिर्फ खुद को वायरल करने के लिए, व्यूज लाइक लेने के लिए कुछ भी कर रहे हैं। मैं रिक्वेस्ट करती हूं सरकार से कि ऐसे सारे चैनल को बैन कर दिया जाए , जितनी भी हमारी ऑडियंस है, प्लीज आपलोग तो अच्छी चीजों को सपोर्ट कीजिए।'

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News