हार्ट अटैक ने ली एक और जान: सुदीप पांडे के बाद अब TV के डायरेक्टर मंजुल सिन्हा का निधन, गोवा में फैमिली संग मना रहे थे वेकेशन

Thursday, Jan 16, 2025-08:19 AM (IST)

मुंबई: मनोरंजन जगत से एक बार फिर दुख भरी खबर सामने आई है। खबर है कि हार्ट अटैक ने एक और स्टार की जान ले ली है। सुदीप पांडे के बाद अब टीवी के  डायरेक्टर मंजुल सिन्हा की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। उन्होंने 15 जनवरी को गोवा में आखिरी सांस ली। वो वहां पर फैमिली संग वेकेशन मनाने गए थे।

PunjabKesari

Manjul Sinha गोवा में परिवार संग छुट्टियां बिता रहे थे कि अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और वो गिर पड़े। जब तक उन्हें मेडिकल मदद मिलती वो दम तोड़ चुके थे। उनकी मौत से उनका परिवार सदमे में है। इंडस्ट्री में भी शोक की लहर है।

PunjabKesari

एक वेबपोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक शोक पंडित ने मंजुल सिन्हा की मौत की खबर को कंफर्म किया और उनके निधन को इंडस्ट्री के लिए गहरी क्षति बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शोक जताया। बताया जा रहा है कि मंजुल का अंतिम संस्कार गोवा में ही किया गया। मुंबई में शोक सभा का आयोजन होगा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ashoke Pandit (@ashokepandit1)

अशोक पंडित ने मंजुल सिन्हा की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैं हैरान और दुखी हूं। अपने गुरु फिल्म निर्माता मंजुल सिन्हा को खो दिया, जिन्होंने देश को जाने-माने टीवी शो 'ये जो है ज़िंदगी', 'हम पंछी एक डाल के' और कई विज्ञापन फिल्मों से सालों तक हंसाया, जहां उन्होंने मुझे अपना सहयोगी निर्देशक बनने का मौका दिया, मुझे फिल्म निर्माण और सख्त अनुशासन के साथ जीवन जीने और एक अच्छा इंसान बनने के बारे में सब कुछ सिखाया। उन्हें गोवा में दिल का दौरा पड़ा और वे हमें छोड़कर चले गए। जिस पूरे परिवार के साथ मैं बड़ा हुआ, उनके प्रति अपना दुख व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। यह फिल्म, टीवी और विज्ञापन उद्योग के लिए बहुत बड़ी क्षति है। ॐ शांति!'
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News