उत्तराखंड में जमीन खरीदकर फंस गए मनोज बाजपेयी! जांच के घेरे में आई ''फैमिली मैन'' की करोड़ों की जमीन

Tuesday, Nov 12, 2024-01:51 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी इस समय खबरों में हैं।  मनोज बाजपेयी ने उत्तराखंड में जो करोड़ों की जमीन खरीदी थी वह राज्य के भू-कानून के मानकों के मुताबिक नहीं है। इस वजह से अब सरकार कोई सख्त कदम उठा सकती है। बताया जा रहा है कि वहां की जमीन पर बाहरी लोगों का कब्जा न हो इसके लिए राज्य सरकार कोई कानून बनाने के बारे में भी सोच रही है।

PunjabKesari

दरअसल, साल 2021 में मनोज बाजपेयी ने लमगड़ा ब्लॉग में जमीन खरीदी थी जिसकी कीमत करोड़ों में थी। लेकिन अब उसकी जांच हुई तो पता चला है कि वह भू-कानून से बाहर है। अब जिला प्रशासन का कहना है कि किसी भी तरह का एक्शन लेने से पहले कोर्ट और सरकार की इजाजत लेना जरूरी होगा। खबर ये भी है कि उत्तराखंड सरकार पता लगाने की कोशिश कर रही है कि एक्टर ने जो जमीन ली है जितने एरिया में उनका मालिकाना हक है। वह जमीन के नियमों का पालन कर रही है या नहीं।

PunjabKesari


बता दें कि एक्टर ने 2021 में मेडिटेशन और योग सेंटर के डेवलेपमेंट के लिए कपकोट में करीब 2,160 वर्ग फीट की जमीन खरीदी थी लेकिन लोकल लोगों का कहना है कि तीन साल बीत गए हैं अब तक इस जमीन पर कोई काम नहीं हुआ है। यह जस की तस पड़ी हुई है। मुख्यमंत्री धामी ने 27 सितंबर को आदेश जारी कर कहा था कि बाहरी लोग निकाय क्षेत्र में 250 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन बिना इजाज के नहीं खरीद सकेंगे। इस पर बैन लगाया जाएगा।

PunjabKesari

काम की बात करें तो  मनोज बाजयेपी जल्द ही 'फैमिली मैन 3' में दिखाई देंगे। इसके अलावा वह शेखर कपूर के साथ फिल्म 'मासूम' की शूटिंग करेंगे। उनके साथ शबाना आजमी और नसीरुद्दीन शाह भी होंगे। उनकी वेब सीरीज 'किलर सूप' भी इसी साल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी और 'साइलेंस 2' जी5 पर आई थी।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News