'मर गए ओए लोको' के साथ गिप्पी ग्रेवाल आ रहे हैं धमाल मचाने

Wednesday, Aug 29, 2018-01:53 AM (IST)

जालंधरः गिप्पी ग्रेवाल पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम है, जो अपनी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा' की सफलता के बाद आगामी फिल्म 'मर गए ओए लोको' के प्रोमोशन के लिए फिल्म की स्टारकास्ट के साथ सोमवार को दिल्ली पहुंचे। बता दें पंजाबी फिल्म 'मर गए ओए लोको' 31 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल के साथ पंजाबी सिनेमा में डेब्यू कर रही ब्रिटिश मॉडल और एक्ट्रैस सपना पब्बी लीड रोल में नजर आएंगी। सपना इससे पहले बॉलीवुड फिल्म 'खामोशियां' और टीवी सीरीज 24 में अनिल कपूर के साथ नजर आ चुकी हैं। 



बता दें कि इस फिल्म में होता यह है कि यमराज की गलती की वजह से एक शख्स मर जाता है, वहां जाने के बाद उसे एक अलग तरह की दुनिया के बारे में पता चलता है, ऐसी बहुत सारी चीजें होंगी जिसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे। 


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News