''हवा चलेगी तो सबको मजा आ जाएगा''..पेरिस कॉउचर वीक में जैकेट के बटन खोलकर 39 की ईशा गुप्ता ने मचाया बवाल

Thursday, Jul 10, 2025-02:52 PM (IST)


मुंबई: पेरिस कॉउचर वीक की शुरुआत होते ही हसीनाओं के लुक्स लाइमलाइट लूट रहे हैं। किसी ने फूलों वाली ड्रेस पहनकर टशन दिखाया। वहीं रैपर कार्डी बी ने जीवित कौए को हाथ में थाम एंट्री कर   लोगों का दिमाग घूमा दिया लेकिन जब बारी आई ईशा गुप्ता की तो हर कोई बस उन्हें ही देखता रह गया।

PunjabKesari

 

जैकेट खोलकर 39 की हसीना ने टशन मारने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया।पेरिस कॉउचर वीक में ईशा ने Georges Hobeika के रेडी टू वियर फॉल 2025 की स्कर्ट और जैकेट चुनी। लुक में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए ईशा ने जैकेट को बंद करने की जगह खोलकर स्टाइल किया जिससे उनके ओवरऑल लुक में ग्लैम ऐड हुआ। फोटोज में ईशा की कमर पर लेदर बेल्ट लगी नजर आ रही है जो शायद हसीना के ब्रालेट स्टाइल वाले टॉप की हो सकती है।

PunjabKesari

 

ईशा ब्लैक कलर की लेदर की जैकेट पहनी नजर आ रही हैं। जिसपर बोल्ड कॉलर ऐड किए गए हैं। फरी स्लीव्स ने जैकेट को यूनिक लुक दिया।ईशा की जैकेट के सिल्वर टोन के रेक्टेंगल शेप वाले बटन भी जोड़े गए हैं।

PunjabKesari

जैकेट के साथ ईशा लेदर की स्कर्ट पहनी दिख रही हैं। जिसका लो वेस्ट स्टाइल लुक को कंप्लीट बना रहा है। स्कर्ट पर फूलों वाले डिजाइन बनाए गए हैं। ब्लैक अटायर के साथ ईशा ने हील्स भी ब्लैक चुनी है। 

PunjabKesari
एक तरफ जहां ईशा का लुक लोगों को पसंद आया। वहीं, हसीना को ट्रोल करने वालों की भी कोई कमी नहीं है। एक यूजर ने लिखा, 'हवा चलेगी तो सबको मजा आ जाएगा। तो दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपके बाल बहुत बेकार लग रहे हैं। आप लंबे बालों में भी अच्छी लगती हैं।'

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News