कपिल शर्मा के फ्लैट में लगी भीषण आग, रसोईघर से धुंआ निकलता देख अपार्टमेंट में मची भगदड़

Friday, Jul 19, 2019-07:55 PM (IST)

मुंबईः कपिल शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामनें आ रही है कि उनके मुंबई स्थित अपार्टमेंट में आग लग गई। लेकिन फैंस को घबराने की कोई बात नही, क्योंकि कपिल का घर उस वक्त खाली था और हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक आग रसोई से लगनी शुरू हुई।
PunjabKesari
स्थानीय लोंगो ने जब धुआं उठता देखा तो उन्होंने फायर ब्रिगेट को आग लगने की जानकारी दी। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच कर करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।
PunjabKesari
कपिल के घर पर लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप भी डालें इस वीडियो पर एक नज़र-

बता दें कपिल का घर ओशिवारा अपार्टमेंट चौथी मंजिल पर है।
PunjabKesari
फिलहाल किसी के जख्मी होने की खबर सामनें नही आई। कपिल शर्मा इस घर में नहीं रहते हैं। वो पास ही एक दूसरे अपार्टमेंट में शिफ्ट हो चुके। उनका ये घर फिलहाल खाली बताया जा रहा है

 


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News