फूलों से सजी ''सनम तेरी कसम'' की Mawra Hocane, पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने शेयर की हल्दी सेनेमनी की खूबसूरत झलकीयां

Sunday, Feb 16, 2025-06:38 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन इन दिनों अपनी शादी और फिल्म सनम तेरी कसम की री-रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। 

मावरा होकेन ने अपनी हल्दी सेरेमनी के लिए येलो कलर का शरारा पहना था. गोल्डन लेस वाले इस शरारे को एक्ट्रेस ने मैचिंग स्लीव्लेस कुर्ते और दुपट्टे के साथ पेयर किया था.

वह लगातार अपनी शादी के फंक्शन्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। 

इस दौरान मावरा होकेन ने अपने बाल खुले रखे थे और मेकअप मिनिमल रखा था. ओवरऑल एक्ट्रेस अपने हल्दी लुक में काफी सिंपल और खूबसूरत दिख रही थीं.

हाल ही में उन्होंने अपनी हल्दी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं।

अपने हल्दी लुक को मावरा ने मोती और फूलों वाली जूलरी के साथ पूरा किया था. कानों में ईयररिंग्स और हाथों में गजरे पहने वे बेहद प्यारी दिख रही थीं.

मावरा होकेन ने अपनी हल्दी सेरेमनी में येलो कलर का शरारा पहना, जिसे उन्होंने मैचिंग स्लीवलेस कुर्ते और दुपट्टे के साथ पेयर किया। उनका यह आउटफिट गोल्डन लेस से सजा हुआ था, जो उन्हें एक रॉयल लुक दे रहा था।

तस्वीरों में मावरा को अपनी हल्दी सेरेमनी खूब एंजॉय करता देखा जा सकता है. एक्ट्रेस फोटोज में डांस करती भी नजर आईं.

मावरा ने अपने हल्दी लुक को मोतियों और फूलों की जूलरी के साथ पूरा किया। उन्होंने कानों में ईयररिंग्स और हाथों में गजरे पहने, जिससे उनका लुक और भी निखर गया। मावरा ने अपने बाल खुले रखे और मिनिमल मेकअप किया, जिससे उनकी नैचुरल ब्यूटी और उभर कर आई।

मावरा अपनी बड़ी बहन उरवा के साथ भी मस्ती करती दिखीं. कभी उरवा उनपर प्यारी लुटाती नजर आईं तो कभी मावरा बड़ी बहन को हल्दी लगाती दिखाई दीं.

हल्दी सेरेमनी के दौरान मावरा ने जमकर मस्ती की। उनकी गर्ल गैंग ने उन पर गेंदे के फूल बरसाए, और उन्होंने अपने दोस्तों और कजिन्स के साथ खूब एंजॉय किया। 

मावरा की गर्ल गैंग ने एक्ट्रेस के इस खास दिन को और खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मावरा की दोस्तों और कजन्स ने उनपर गेंदे के फूल बरसाए और मावरा इस खूबसूरत पल को एंजॉय करती दिखाई दीं.

कुछ तस्वीरों में उनकी दोस्तें उन्हें चूमती नजर आईं, तो कुछ में मावरा अपनी बहन उरवा के साथ मस्ती करती दिखीं।

कई फोटोज में मावरा की दोस्तें उन्हें चूमती भी दिखीं. वहीं एक्ट्रेस ने भी अपनी गर्ल गैंग के साथ जमकर पोज दिए.

मावरा ने शादी के हर फंक्शन में अपने परिवार के साथ भी वक्त बिताया। हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों में वह अपने भाई-भाभी, बहन-जीजा और पेरेंट्स के साथ पोज देती नजर आईं।

मावरा ने अपनी शादी के सभी फंक्शन में फैमिली के साथ भी खूब एंजॉय करती नजर आईं. तस्वीरों में मावरा को अपने भाई-भाभी, बहन-जीजा, और पेरेंट्स के साथ पोज देते भी देखा गया.

मावरा की हल्दी सेरेमनी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, और फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं।

 


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News