शादी के एक साल बाद मीरा वासुदेवन ने किया तलाक का ऐलान, बोलीं- मैं अगस्त 2025 से सिंगल हूं
Monday, Nov 17, 2025-02:26 PM (IST)
मुंबई. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में सेलेब्स की शादी और फिर तलाक आम हो गया है। इस साल में कई टीवी कपल्स के अलग होने की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया। इसी बीच अब फेमस एक्ट्रेस मीरा वासुदेवन ने भी अपने तलाक का ऐलान किया है। एक्ट्रेस शादी के साल भर बाद अपने सिनेमेटोग्राफर पति विपिन पुथियानकम से अलग हो गई हैं। जैसे ही उनके तलाक की खबर सोशल मीडिया पर सामने आई, उनके फैंस हैरान रह गए हैं।
मीरा वासुदेवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने तलाक की पुष्टि करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वह खुले बालों और माथे पर बड़ी बिंदी लगाए काफी सुकून में नजर आ रही हैं। इस पोस्ट में उन्होंने कंफर्म करते हुए लिखा-"मैं, एक्ट्रेस मीरा वासुदेवन, आधिकारिक तौर पर घोषणा करती हूं कि मैं अगस्त 2025 से सिंगल हूं। मैं अपने जीवन के सबसे अद्भुत और शांतिपूर्ण चरण में हूं।"

मीरा के इस पोस्ट पर लोगों के खूब रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
मीरा वासुदेवन और विपिन पिछले साल मई में कोयंबटूर में शादी की थी। यह मीरा की यह तीसरी शादी थी, जिसके चलते वो काफी चर्चा में रहीं। विपिन सेसे पहले मीरा की शादी एक्टर जॉन कोकेन से हुई थी, जिनसे उनका एक बेटा अरिहा हुआ। वहीं, मीरा और विपिन की पहली मुलाकात सीरियल कुडुम्बविलक्कु के सेट पर हुई थी, जहां दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और उन्होंने शादी कर ली। वहीं, अब विपिन से तलाक के बाद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम से शादी की सभी फोटो और वीडियो डिलीट कर दिए हैं।
